IBPS PO Recruitment 2023: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ( IBPS ) ने योग्य उम्मीदवारों से विशेषज्ञ अधिकारियों/प्रोबेशनरी ऑफिसर ( PO ) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। इस संबंध में इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन ( IBPS ) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने प्रोबेशनरी ऑफीसर/मैनेजमेंट ट्रेनी ( CRP PO/MT-XIII ) की भर्ती प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है। इच्छुक योग्य अभ्यर्थी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही है, तो ऑफलाइन आवेदन या किसी अन्य तरीके से आवेदन करने की गलती ना करें। क्योंकि ऐसे अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। उम्मीदवार 21 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान 3049 प्रोबेशनरी ऑफीसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा।
कितना मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों का मूल मासिक वेतन 36000 रूपये होगा। इसके अलावा विभिन्न भत्ते भी मिलेंगे। इसमें सालाना वेतन वृद्धि, शहर प्रतिपूरक भत्ता, महंगाई भत्ता और मकान किराया भत्ता भी दिया जाता है। इन सब को मिलाकर देखें तो पीओ को हर महीने 52630 रूपये का वेतन मिलता है।
ये भी पढ़ें: UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में 12 वीं पास के लिए इन पदों निकली बंपर भर्ती
कैसे करें आवेदन
How to Apply IBPS CRP PO/MT-XIII: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान की अधिकारी वेबसाइट ( IBPS.in ) पर जाएं। जहां रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करके पर्सनल डीटेल्स सबमिट करनी होगी। इसके बाद फार्म में डिटेल्स को भरकर मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें। फिर फॉर्म की फीस भरकर फोटो, हस्ताक्षर अपलोड कर दें। इतना करने के बाद आखिर में फॉर्म को सबमिट कर दें। और इसका भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रिंट आउट भी निकाल ले।
आवेदन शुल्क
आईबीपीएस के पीओ पदों के लिए उम्मीदवारों के वर्गो के अनुसार आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 175 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 850 रूपया आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु 1 अगस्त 2023 को कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
प्रोबेशनरी ऑफीसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है।
परीक्षा की संभावित तिथि
Expected date of IBPS PO exam: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा जारी प्रोबेशनरी ऑफीसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन सितंबर 2023 से अक्टूबर 2023 के बीच किया जाएगा। वही नवंबर के आखिरी सप्ताह में मेंस परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है।