सिद्धार्थनगर के बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय में छात्रों को मोबाइल का वितरण किया गया

सिद्धार्थनगर: जिले के मुख्यालय पर स्थित बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय में आज युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण के लिए मोबाइल का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिले के सांसद जगदंबिका पाल के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद के सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी सम्मिलित हुए।

इस मौके पर बोलते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सरकार की इस योजना से युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे देश की पहचान युद्ध से नहीं, बुद्ध से है।

मोबाइल का वितरण करते सांसद जगदंबिका पाल और विधान परिषद सदस्य ध्रुव कुमार त्रिपाठी

वही महाविद्यालय के प्राचार्य अभय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि महाविद्यालय में अब पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर की कक्षाएं भी संचालित हो रही हैं‌ 15 अगस्त तक महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए सीट रिजर्व की गई हैं। 15 अगस्त के बाद अन्य छात्रों का प्रवेश लिया जाएगा।

कार्यक्रम का आगाज सरस्वती पूजा के साथ किया गया। जिसमें सांसद जगदंबिका पाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया गया। वहीं छात्रों को मोबाइल वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post