YouTube Create App: आ रहा है यूट्यूब क्रिएट एप, वीडियो एडिटिंग करना होगा आसान


YouTube Create App: यूट्यूब अपने क्रियेटर्स की वीडियो एडिटिंग आसान करने के लिए यूट्यूब क्रिएट नाम का एप ला रहा है। इसके लिए यूट्यूब ने बीटा टेस्टिंग शुरू कर दी है। यूट्यूब का मानना है कि इस एप से क्रिएटर्स को अपने वीडियो एडिट करने में मदद मिलेगी। इस ऐप में वीडियो एडिटिंग के लिए आसान और कारगर टूल उपलब्ध कराए जाएंगे। फिलहाल यूट्यूब क्रिएटर एप अभी बीटा टेस्टिंग में है। और कुछ चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए ही उपलब्ध है।

YouTube Create App में मिलेंगे वीडियो एडिटिंग के ये फीचर्स

बीटा टेस्टिंग में चल रहे यूट्यूब क्रिएट ऐप में क्रियेटर्स को वीडियो एडिट करने के लिए तमाम सुविधाएं दी गई हैं। जैसे वीडियो में इफेक्ट लगाना, फिल्टर लगाना, ओवरले ऐड करना, म्यूजिक और साउंड ऐड करना ,वीडियोस में स्टीकर, इमोजी और GIF लगाना, बैकग्राउंड हटाना, वीडियो को काटना-जोड़ना जैसी तमाम सुविधाएं दी गई हैं।

YouTube Create App कैसे डाउनलोड करें

How to download youtube create app: यूट्यूब क्रिएट ऐप्लिकेशन अभी सभी क्रियेटर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इसे केवल वही YouTube Creaters डाउनलोड कर सकते हैं। जिसे यूट्यूब ने खुद डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित किया हो। यूट्यूब में अपने मदद पोर्टल ( YouTube Help ) पर यूट्यूब क्रिएट एप का एक्सेस पाने से जुड़ी शर्तों में बताया है कि इसे वो यूजर डाउनलोड कर सकते हैं जिसे यूट्यूब क्रियेटर स्टूडियो से डाउनलोड करने के लिए आमंत्रित ( YouTube Create App Invitation ) किया गया हो। और वह प्ले स्टोर में उसी ईमेल के साथ साइन इन हो। जिसमें एप्लीकेशन डाउनलोड करने का लिंक मिला हो। इसके साथ ही क्रिएटर ऐसे जगह मौजूद हो जहां इस एप्लीकेशन को टेस्ट किया जा रहा हो। यूट्यूब ने बताया कि यह एप्लीकेशन अभी चुनिंदा डिवाइसों पर उपलब्ध है। इसे डाउनलोड करने के लिए आपके पास एंड्रॉयड डिवाइस होना चाहिए‌।

Post a Comment

Previous Post Next Post