UP Shikshamitra: शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाएगी योगी सरकार, इतने रुपए मिलेगा मानदेय


UP Shikshamitra: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द शिक्षामित्रों को बड़ा सौगात देने जा रही है। सरकार शिक्षामित्रों के मानदेय को 10000 रूपये से बढ़ाकर 12500 रूपये प्रतिमाह करने की तैयारी कर रही है। यह मानदेय 10000 रूपये का 25 प्रतिशत अधिक होगा।

शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि को लेकर बन गई सहमति

उत्तर प्रदेश के शिक्षा मित्रों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। सरकार शिक्षामित्रों के मानदेय में 25 प्रतिशत की वृद्धि करने की तैयारी में है। जिसके बाद शिक्षामित्रों को 10000 की जगह 12500 रूपये मिलेंगे।सूत्रों के अनुसार शासन में उच्च स्तर पर मानदेय वृद्धि को लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है की मानदेय बढ़ोतरी के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया जा रहा है।

लंबे समय से शिक्षामित्र कर रहे हैं मानदेय वृद्धि की मांग

उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत 1 लाख 48 हजार शिक्षामित्र लंबे समय से मानदेय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। 2017 में समायोजन निरस्त होने के पश्चात शिक्षामित्रों का मानदेय योगी योगी सरकार ने बढ़ाकर 10000 रूपये कर दिया था। लेकिन वह मानदेय भी शिक्षामित्रों के खातों में समय से नहीं पहुंच पाता है। पिछले छह साल से शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि नहीं हुई थी। अभी जून महीने का मानदेय 6 जुलाई को शासन द्वारा जारी किया गया था। इस संबंध में शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दर्शन कार्यक्रम में मुलाकात भी की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शिक्षामित्रों के समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश दिए थे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मानदेय वृद्धि का भी आश्वासन दिया था।

ये भी पढ़ें: UP Shikshamitra: अगस्त तक नहीं निकला हल तो सितंबर में शिक्षामित्र करेंगे महाआंदोलन

बताया जा रहा है की मुख्यमंत्री के आदेश पर भिन्न शिक्षा विभाग ने शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर काम करना शुरू किया है। और अनुपूरक बजट में मानदेय वृद्धि के बजट की व्यवस्था के लिए इसे मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। उनकी अनुमति के बाद इसे बजट में जोड़ा जाएगा। और फिर शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी।

शिक्षामित्रों को मिलना चाहिए 30 हजार मानदेय

वही इस संबंध में उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव का कहना है कि इस महंगाई के दौर में शिक्षामित्रों का परिवार चलाना मुश्किल हो रहा ।है उन्होंने कहा कि सरकार को शिक्षामित्रों का मानदेय कम से कम 30000 प्रति माह कर देना चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post