Tomato Price Update: इस वक्त देश भर में टमाटर की कीमतें बढ़ी हुई हैं। जो टमाटर अब से कुछ दिनों पहले 10 से 20 रूपए प्रति किलो बिकता था वही टमाटर आज 80 से 100 रूपए प्रति किलो बिक रहा है। ऐसा नहीं है कि सब्जियों में केवल टमाटर की ही कीमत बढ़ हुई हैं। बल्कि कई सारी सब्जियां महंगी हुई है। लेकिन टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर की कीमतों के अचानक बढ़ने से लोग आश्चर्यचकित हैं। उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर अचानक टमाटर की कीमतों में कितना इजाफा क्यों हुआ।
क्यों महंगा हुआ लाल गुलाल टमाटर
लाल लाल, गोल गोल टमाटर जो अब से कुछ दिन पहले सभी के घरों की किचन में पडा हुआ था। अब धीरे-धीरे गायब हो रहा है। टमाटर एक ऐसी सब्जी है जो सभी सब्जियों का स्वाद बढाने के लिए उपयोग में लाई जाती है।अब इसकी कीमतों के अचानक इस तरह बढ़ने के कारण आम जनता को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर टमाटर के अचानक दाम बढ़ने का कारण क्या है। तो जान लीजिए। भारत सरकार में उपभोक्ता मामलों ( Consumer Affairs ) के सचिव रोहित कुमार ( Rohit Kumar ) ने टमाटर की महंगाई के पीछे मौसम को जिम्मेदार ठहराया है। रोहित कुमार ने कहा कि इस वर्ष भारत के उत्तरी क्षेत्रों में अनियमित मौसम के कारण यह स्थिति बनी। क्योंकि उत्तरी क्षेत्र में अनियमित मौसम जैसे अत्यधिक बारिश के कारण परिवहन संबंधित परेशानियों के कारण टमाटर की कीमतों में इजाफा हुआ। सचिव ने कहा कि ऐसा हर साल होता है जब खराब मौसम और बारिश के कारण परिवहन प्रभावित हो जाता है। वही टमाटर के बड़े उत्पादक क्षेत्र जैसे उत्तराखंड ( Uttarakhand ) और हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) में भारी बरसात की वजह से भी टमाटर की कीमतें बढ़ी हैं। लोग यह भी जानना चाहते हैं कि टमाटर की टीम तक कब तक स्थिर हो सकती हैं।
इस महीने से सस्ता हो जाएगा टमाटर
कब घटेगी टमाटर की कीमत: उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार ने बताया की अगले महीने तक टमाटर की कीमतें स्थिर हो जाएंगी। क्योंकि अब टमाटर की आपूर्ति कर्नाटक ( Karnatak ) और हिमाचल प्रदेश के सोलन ( Solan ) और सिरमौर ( Sirmaur ) से होने जा रही है। जिसके बाद जुलाई ( July ) महीने से दिल्ली में टमाटर की कीमतों पर लगाम लगेगा। साथ ही पूरे देश में टमाटर और अन्य सब्जियों के दाम भी घटेंगे। जिससे आम जनता को राहत मिलेगी।
कहां कितना महंगा है टमाटर ( Tomato Price in India )
आधिकारिक रिपोर्ट्स की जानकारी के मुताबिक दिल्ली ( Delhi ) और आसपास के क्षेत्रों में टमाटर का दाम 60 रूपए से लेकर 70 रूपए तक है। यह इन क्षेत्रों का खुदरा मूल्य है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) में टमाटर 80 से लेकर 100 तक खुदरा मूल्य में बिक रहा है। हालांकि उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं कीमतें 100 रुपए से भी थोड़ी ज्यादा है। उत्तर प्रदेश के साथ ही आसपास के भी राज्यों में टमाटर की ऐसी ही कीमतें हैं।