भीषण गर्मी को देखते हुए विद्यालयों के समय परिवर्तन की उठी मांग, शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है। दोपहर में तापमान 40 डिग्री तक देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बीच गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो जाने के बाद बच्चों के स्कूल खुल गए हैं। जिसके बाद लखनऊ, मैनपुरी, बुलंदशहर, महाराज गंज समेत कई जिलों से गर्मी की वजह से स्कूली छात्र छात्राओं के बेहोश होने की भी खबर है।

भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकार को ज्ञापन सौंपा है।

समय परिवर्तन के लिए शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस मामले में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन दिया है। शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत विद्यालयों किस शिक्षण के लिए निर्धारित समय में परिवर्तन किया जाए। शिक्षक संघ ने मांग की है कि गर्मियों में परिषदीय विद्यालयों का संचालन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की भांति 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक प्रातः 7:30 से 12:30 तक करने का आदेश जारी करें। शिक्षक संघ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सीबीएसई, आईसीएसई या किसी अन्य बोर्ड में कक्षा 1 से 5 तक के विद्यालयों का संचालन का समय प्रतिदिन दिन 5 घंटे से अधिक निर्धारित नहीं किया गया है। जबकि उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों का समय प्रतिदिन 6 घंटे निर्धारित किया गया है‌

शैक्षिक महासंघ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव को सौंपा ज्ञापन

वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिए ज्ञापन में कहा है कि विद्यालयों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाए। शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह और प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को दिए ज्ञापन में लिखा कि भीषण उमस और गर्मी के कारण बच्चों का विद्यालय में बैठ पाना मुश्किल हो रहा है। दोपहर 12 बजे के बाद गर्मी बढ़ जाती है। जिससे बच्चों को चक्कर आना, बेहोश, उल्टी जैसी परेशानियां बढ़ रही हैं। कई जनपदों से विद्यालयों में बच्चों के बेहोश होने की खबरें भी प्रतिदिन आ रही हैं।

कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

मौसम विभाग ने बताया की दक्षिणी पश्चिमी मानसून की रफ्तार उत्तर प्रदेश में कम हो गई है। जिस कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी एवं पश्चिमी इलाकों में बारिश नहीं हो रही है। जिसके बाद अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 8 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है। जिस कारण प्रदेश में भीषण उमस भरी गर्मी पड़ रही हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे तक मौसम यूं ही गर्म रहेगा। जिसके बाद एक बार फिर मानसूनी बारिश की शुरुआत होगी। तब जाकर लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। जिसके बाद तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस कम होने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post