मध्य प्रदेश के संविदा कर्मियों को मिला एक और तोहफा, जनवरी से ही मिलेगी ये सुविधा


मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान सरकार ने संविदा कर्मियों के हित में एक और बड़ा फैसला लेते हुए बताया है कि संविदा कर्मियों को जनवरी से केन्द्र के समान ही 42% महंगाई भत्ता मिलेगा। शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि जनवरी महीने से लेकर जून 2023 तक महंगाई भत्ते का एरियर तीन समान किस्तों में दिया जाएगा। वह सभी कर्मचारी जो छठा वेतनमान पा रहे हैं उनके महंगाई भत्ते में भी समान अनुपात में वृद्धि की जाएगी। प्रेस वार्ता करके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि हमने यह भी फैसला किया है कि जो कर्मी 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 वर्ष पूरे कर लिए हो उन सबको चौथा समयमान वेतनमान भी दिया जाएगा।

Courtesy : Twitter

संविदा कर्मचारियों को मिलेंगी ये भी सुविधाएं

इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने पिछले हफ्ते 4 जुलाई को भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में संविदा कर्मियों के सम्मेलन में मध्य प्रदेश के संविदा कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया था। जिसमें शिवराज सिंह चौहान सरकार ने घोषणा की थी कि मैं फैसला करता हूं कि मध्य प्रदेश के संविदा कर्मियों की प्रतिवर्ष अनुबंध की प्रक्रिया समाप्त की जाएगी। यानी अब मध्य प्रदेश के संविदा कर्मियों का हर साल होने वाला रिनूवल नहीं होगा। अब ये स्थाई कर्मचारियों की तरह कार्य करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की थी कि संविदा कर्मियों को राष्ट्रीय पेंशन योजना का भी लाभ मिलेगा। मानदेय के जगह संविदा कर्मियों को 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएगा। संविदा कर्मियों को स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ मिलेगा। और उन्हें अनुकंपा नियुक्ति का भी लाभ दिया जाएगा।

शिवराज सिंह चौहान ने ये भी घोषणा की थी कि संविदा कर्मियों के रिटायरमेंट के समय ग्रेच्युटी का भी लाभ मिलेगा। और नियमित पदों पर भर्ती ने संविदा कर्मचारियों को 50 प्रतिशत आरक्षण का लाभ भी दिया जाएगा। उन्हें नियमित कर्मचारियों के समान अवकाश मिलेंगे। साथ ही महिला कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह मातृत्व अवकाश भी मिलेगा। संविदा कर्मचारियों ने इन मांगों को लेकर लंबे समय तक धरना प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान संविदा कर्मियों पर मुकदमे भी दर्ज किए गए थे और उनका मानदेय भी काटा गया था। जिस पर शिवराज सिंह चौहान ने फैसला किया है कि आंदोलन के समय जिन संविदा कर्मियों का वेतन काटा गया था उसे सरकार वापस करेगी। और जो आंदोलन के समय मामले दर्ज हुए थे उन्हें भी सरकार वापस लेगी।

ये भी पढ़ें: जानिए क्या है शिक्षामित्रों की समस्या हल ना होने का कारण | कब तक हो सकता है समस्या का समाधान!

सरकार के फैसले से खुश हैं संविदा कर्मी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मध्य प्रदेश के संविदा कर्मी खुश हैं। काफी लंबे चले आंदोलन के बाद उन्हें सरकार की तरफ से यह तोहफा मिला है। केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता देने के निर्णय पर संविदा कर्मियों ने खुशी जताई है उनका कहना है कि ये फैसला कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा और समानता की सुरक्षा का प्रतीक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post