Bihar Shikshak Bharti News: सोमवार से बिहार में मानसून सत्र शुरू होगा। ये सत्र नीतीश कुमार सरकार के लिए आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि शिक्षक भर्ती को लेकर बीजेपी ने सड़क से लेकर विधानसभा तक हंगामा के करने की तैयारी की है। बीजेपी शिक्षक भर्ती समेत अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरने की तैयारी में है। इस वक्त बिहार में सबसे ज्यादा चर्चा शिक्षक भर्ती की ही है। क्योंकि सरकार के एक फैसले की वजह से पूरे राज्य में बवाल मचा हुआ है।
शिक्षक भर्ती को लेकर क्या है सरकार का फैसला
बिहार की सरकार ने शिक्षक भर्ती को लेकर इस बार बड़ा फैसला लिया है। जिसमें कैबिनेट ने शिक्षक भर्ती के नियमों में संशोधन भी किया है। कैबिनेट बैठक के फैसले के मुताबिक बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए बिहार का होना अनिवार्य नहीं है। देश के किसी भी कोने का कोई भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती के लिए बिहार में आवेदन कर सकता है। पहले केवल बिहार के लोग ही शिक्षक भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते थे।इस बारे में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा है कि सरकार ने बिहार के शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है। चंद्रशेखर ने कहा की पहले विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के शिक्षकों की सीटें खाली रह जाती थी लेकिन अब ये समस्या नहीं होगी, क्योंकि देश के कोने-कोने से लोग बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
सरकार के फैसले पर विपक्ष आक्रामक
बिहार सरकार के शिक्षक भर्ती में हुए संशोधन के बाद से ही बिहार का विपक्ष आक्रामक है। भारतीय जनता पार्टी ने तो विधान परिषद में इस मुद्दे को लेकर हंगामा करने के लिए कमर कस ली है। बीजेपी ने सड़क से लेकर सदन तक इस मुद्दे को उठाने की तैयारी कर ली है। बीजेपी विधायक संजय सारंगी ने कहा है कि नीतीश कुमार की सरकार का यह फैसला लाखों बिहारी युवाओं के साथ धोखा है। पहले भी बिहार की युवाओं को शिक्षक भर्ती के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। और अब नीतीश कुमार सरकार का यह फैसला युवाओं के हित में नहीं है। बिहार सरकार को ये फैसला वापस लेना चाहिए।
विधानसभा में विपक्ष करेगा हंगामा
शिक्षक भर्ती के नियमों में संशोधन के विरुद्ध भारतीय जनता पार्टी 10 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में सरकार को घेरेगी। विधानसभा सत्र 10 जुलाई से 14 जुलाई तक चलेगा। विपक्ष ने इन 5 दिनों में अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। जिसमें शिक्षक भर्ती एक बड़ा मुद्दा बनेगा।