उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1.50 लाख से अधिक शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर चर्चा शुरू हो गई है। 27 जून को दोपहर 12:15 पर विधानसभा की विनियम समीक्षा बैठक में शिक्षा मित्रों के मानदेय वृद्धि पर चर्चा होगी। विनियम समीक्षा समिति की बैठक में शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर चर्चा को एजेंडे में शामिल कर लिया गया है। शिक्षामित्रों की चर्चा के साथ-साथ इस बैठक में शिक्षकों की नई भर्ती पर भी चर्चा होगी। बैठक के संबंध में समस्त जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी जा चुकी है। विशेष सचिव अवधेश कुमार तिवारी ने परिषद के अधिकारियों को बैठक से अवगत करा दिया है। समीक्षा समिति की बैठक में इन दो मुद्दों के साथ ही अन्य 15 मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।
क्या कहते हैं शिक्षामित्र
उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि शिक्षामित्रों के मानदेय में पिछले 6 वर्षों से कोई वृद्धि नहीं की गई है। 2017 से 10 हजार मानदेय पर कार्यरत शिक्षामित्र समान कार्य के लिए समान वेतन और शिक्षकों की भांति अन्य सुविधाएं देने की मांग कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने 27 जून को होने वाली बैठक के लिए संगठन के पदाधिकारियों को अपने जिले के जिम्मेदारों के सामने अपनी मांग रखने को कहा है।
बता दें कि आज से करीब दो दशक पहले सर्वशिक्षा अभियान के तहत शिक्षामित्रों मित्रों की नियुक्ति उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में की गई थी। इसी अभियान के तहत पूरे भारत में करीब 7.5 लाख संविदा शिक्षक ( शिक्षामित्र ) नियुक्त किए गए थे। विगत वर्षों में कई राज्यों में यह संविदा शिक्षक या तो पूर्ण रूप से शिक्षक बन गए हैं या उनके मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। लेकिन उत्तर प्रदेश में शिक्षा मित्र केवल 11 माह का मानदेय पाने के बाद भी बच्चों का भविष्य बनाने में लगे हुए हैं। पिछले 6 वर्षों से उनके मानदेय में किसी प्रकार से वृद्धि नहीं की गई है।
ये भी पढ़ें : सब्जी बेचने को मजबूर हैं यूपी के शिक्षामित्र
आपको बताते चलें कि 27 जून को होने वाली विनियम समीक्षा समिति की बैठक में ये विधान परिषद के इन सदस्यों को कमेटी में नामित किया गया है।
- विद्यासागर सोनकर : सदस्य,विधान परिषद (अध्यक्ष समीक्षा समिति)
- अवधेश कुमार उर्फ मंजू सिंह : सदस्य,विधान परिषद
- बृजेश कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह : सदस्य,विधान परिषद
- विजय बहादुर पाठक : सदस्य,विधान परिषद
- पवन कुमार सिंह : सदस्य,विधान परिषद
- सी पी जी : सदस्य,विधान परिषद
- सुभाष यदुवंशी : सदस्य,विधान परिषद
- रजनीकांत माहेश्वरी : सदस्य,विधान परिषद
- जितेंद्र कुमार सिंह : सदस्य,विधान परिषद
- ऋषि पाल सिंह : सदस्य,विधान परिषद
- जासमीर : सदस्य,विधान परिषद