उत्तर प्रदेश : 27 जून को होने वाली विधान परिषद की विनियम समीक्षा समिति की बैठक समाप्त हो गई है यह बैठक आज दोपहर 12:15 से शुरू हुई और तकरीबन 5:00 बजे तक चली। बैठक में विधान परिषद के तमाम नेता सम्मिलित हुए और बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में शामिल सदस्य सीतापुर से विधान परिषद के सदस्य पवन सिंह चौहान ने बताया कि
आज मा० सभापति जी के नेतृत्व में विनियमन समीक्षा समिति, विधान परिषद, उत्तर प्रदेश की बैठक में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के विभागीय अधिकारियों से वार्ता हुई|बैठक में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री जी एस नवीन कुमार जी, विशेष सचिव आनंद कुमार सिंह जी, विशेष सचिव श्री कृष्ण कुमार सिंह जी,महानिदेशक स्कूल श्री विजय किरन आनंद जी, शिक्षा निदेशक डॉ महेन्द्र देव जी, संयुक्त निदेशक श्री भगवती सिंह जी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
पवन सिंह चौहान (सदस्य, विधान परिषद)
शिक्षामित्रों को बैठक से क्या मिला
आज की बैठक पर शिक्षामित्रों ने भी नजरे जमाए हुई थी क्योंकि इस बैठक में शिक्षामित्रों के मानदेय वृद्धि पर भी चर्चा होनी थी। बैठक समाप्त होने के बाद शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने शिक्षामित्रों को बताया कि
प्रिय शिक्षामित्र भाइयों बहनों। तमाम साथियों का फोन बैठक के संबंध में जानकारी हेतु आ रहा है। मैंने आप सबको पहले भी अवगत करा दिया है और आज पुनः बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि इस बैठक से कोई न्याय निर्णय नहीं होना था। विधान परिषद की विनियमन समीक्षा समिति की बैठक में केवल विधान परिषद की कमेटी से सुझाव व प्रस्ताव शासन द्वारा मांगा गया था। जिसके संबंध में कमेटी में जो भी माननीय विधान परिषद सदस्य थे उन सब से मिलकर के जनपदीय पदाधिकारियों द्वारा प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा मांग पत्र के माध्यम से अवगत करा दिया गया था। वार्ता भी किया गया था कि इन बिंदुओं पर आपको बात करनी है। सभी माननीय सहमति भी थे कि हम आपके पक्ष में सुझाव देंगे। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आप सबके सामने सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। इसलिए आप सब से आग्रह है कि आप लोग धैर्य व साहस बनाए रखें संगठन का सहयोग करें। कुछ साथी दिग्भ्रमित कर रहे हैं उनके विचारों से सावधान रहें अफवाहों से सावधान रहें और अपने सफलता के दिशा में संघर्ष को जारी रखें। आपके सहयोग से ही हम लोग संघर्ष को आगे बढ़ाते रहेंगे।
शिव कुमार शुक्ला ,प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ उत्तर प्रदेश)
ये भी पढ़ें : सब्जी बेचने को मजबूर हुए उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र
शिवकुमार शुक्ला के मुताबिक इस बैठक से निर्णय नहीं होना था यह बैठक शासन द्वारा केवल सुझाव प्रस्ताव के उद्देश्य से किया गया था। बैठक में शामिल सदस्यों को शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियों द्वारा पहले ही शिक्षामित्रों की मांगों से अवगत करा दिया गया था। और उन्हें यह बता दिया गया था कि बैठक में किन बिंदुओं पर बात करनी है। शुक्ला शुक्ला ने बताया कि बैठक में शामिल सदस्य हमारी बातों से सहमत थे। उन्होंने कहा था कि वो शिक्षामित्रों के पक्ष में ही सुझाव देंगे। शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद सार्वजनिक रूप से प्रस्तुत कर दिया जाएगा।