MrJazsohanisharma

साइबर हैकर्स के निशाने पर बेसिक शिक्षक, इस नंबर से आ रही कॉल


Firozabad: बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक इन दिनों साइबर हैकर्स के निशाने पर हैं। हाल ही में एपीके फाइल के जरिए 12 शिक्षकों के मोबाइल फोन हैक होने की घटनाएं सामने आई हैं। शुक्रवार को एक शिक्षामित्र लगभग 25 मिनट के लिए डिजिटल रूप से 'अरेस्ट' हो गया। अब मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 से आने वाली कॉल्स ने शिक्षकों की परेशानी बढ़ा दी है।

इस हेल्पलाइन नंबर से कॉल आने पर शिक्षकों से विभागीय फीडबैक लिया जा रहा है और इसके बाद एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। तीन दिनों में 200 से अधिक शिक्षकों को इस तरह की कॉल्स मिल चुकी हैं।

फीडबैक के बहाने फंसाने की कोशिश

शासन द्वारा 1076 नंबर लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाया गया था, लेकिन अब यह समस्या बनता दिख रहा है। इन कॉल्स में शिक्षकों से विभागीय फीडबैक लिया जाता है और फिर लिंक के माध्यम से आधार कार्ड का फोटो और अन्य जानकारियां अपलोड करने के लिए कहा जाता है।

शिक्षक इस स्थिति को लेकर असमंजस में हैं और अपने साथ धोखाधड़ी की आशंका जता रहे हैं। कई शिक्षकों ने सतर्कता बरतते हुए भेजे गए लिंक पर क्लिक नहीं किया।

शिक्षकों को फ्रॉड कॉल से सतर्क रहने की सलाह

शिक्षक अरुण गुप्ता ने बताया कि उन्हें भी इस तरह की कॉल आई थी, लेकिन उन्होंने लिंक पर क्लिक करने से बचाव किया। एआरपी अजय सिंह ने बताया कि कई शिक्षकों के मोबाइल फोन हैक हो चुके हैं। शिक्षामित्र धर्मेंद्र कुमार ने भी बताया कि उन्होंने इस नंबर से आई कॉल को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन समझकर रिसीव कर लिया था, लेकिन सतर्कता बरतने से वे ठगी से बच गए।

अधिकारियों की चेतावनी

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष पांडेय ने कहा कि इस तरह की कॉल्स के संबंध में विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है। संभवतः यह फ्रॉड कॉल्स हो सकती हैं। उन्होंने शिक्षकों को साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी संदिग्ध कॉल आने पर विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर ही कार्रवाई करने को कहा गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post