अनुपस्थित शिक्षकों पर सख्ती: सचिव ने मांगी रिपोर्ट



लखनऊ। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने परिषदीय विद्यालयों में लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। सचिव ने 28 नवंबर को सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को पत्र भेजकर अनुपस्थित शिक्षकों की सूची तैयार कर निर्धारित प्रारूप में तीन दिसंबर तक भेजने को कहा है।

सचिव ने अपने पत्र में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए निर्देश दिया कि यह जानकारी तत्काल उपलब्ध कराई जाए। यह कदम उन शिक्षकों पर कार्रवाई के उद्देश्य से उठाया गया है जो लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि रिपोर्ट तैयार करते समय सटीकता का विशेष ध्यान रखा जाए। यदि किसी बीएसए द्वारा समय पर जानकारी नहीं भेजी गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो सकती है। सरकार की इस सख्ती से शिक्षा व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई से परिषदीय विद्यालयों में उपस्थिति और शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर होने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post