Gonda: मनकापुर स्थित एक प्राइमरी स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक को महिला शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील बातचीत करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। महिला शिक्षकों ने आरोपित प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन और उत्तर प्रदेश महिला आयोग से शिकायत की थी।
ये भी पढ़ें: '30 हजार भेजो वरना बर्खास्त हो जाओगी' डीएम के निरीक्षण के बाद शिक्षिका के पास आया फोन...
महिला शिक्षकों का आरोप है कि प्रधानाध्यापक रात में फोन पर बात करने का दबाव डालते थे और मना करने पर धमकी देते थे। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कार्यालय में बुलाकर वे गलत इशारे करते थे, अश्लील भाषा का प्रयोग करते थे और जबरदस्ती छूने की कोशिश करते थे।
शिक्षिकाओं ने बताया कि आरोपी प्रधानाध्यापक उनसे कहते थे, “बच्चों को पढ़ाने की जरूरत नहीं,
बस कार्यालय में आया करो। मुझे खुश रखो, मैं तुम्हें खुश रखूंगा और तुम्हारी उपस्थिति रजिस्टर में दर्ज कर दूंगा।”
ये भी पढ़ें: शिक्षिका ने हेडमास्टर और शिक्षक पर बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़, स्कूल में मचा हड़कंप; जानें पूरा मामला
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अतुल तिवारी ने आरोपी प्रधानाध्यापक को तत्काल निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, महिला शिक्षिकाओं ने इस मामले में विधिक कार्रवाई की भी मांग की है।
ये भी पढ़ें: इंचार्ज अध्यापक करता है गंदी हरकत और अश्लील बातें, दो महिला शिक्षिकाएं पहुंची महिला आयोग
शासन के इस सख्त कदम से महिला शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। मामले की जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।