जमीन सर्वे कर्मियों को मिला तोहफा, मानदेय में हुई वृद्धि


Patna: राज्य सरकार ने दीपावली के अवसर पर जमीन का सर्वेक्षण करने वाले कर्मियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने इन कर्मियों के मानदेय में 4,000 से 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो कि इस वर्ष 1 अगस्त से प्रभावी होगी।

बढ़ा हुआ मानदेय प्रदेश के करीब 14,000 सर्वे कर्मियों को मिलेगा, जिसमें सभी नए और पुराने कर्मी शामिल हैं। सर्वे कार्य में लगे छह पदों पर बहाल कर्मियों को इस बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। विशेष रूप से, बिहार सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के मानदेय में 10,000 रुपये की वृद्धि करते हुए इसे 55,000 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 65,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

इस प्रस्ताव को विभागीय मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल की मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक जे. प्रियदर्शिनी ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए। बता दें कि 6 अगस्त को विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित एक समिति ने इस मानदेय वृद्धि का निर्णय लिया था।

विभाग के सचिव जय सिंह ने कहा, "सरकार ने अपने वादे के अनुसार मानदेय बढ़ाया है। अब उम्मीद है कि कर्मी भी इस कार्य में सक्रियता दिखाएंगे और सर्वेक्षण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।"

राज्य सरकार के इस कदम से सर्वे कर्मियों में उत्साह का माहौल है और माना जा रहा है कि इससे भूमि सर्वेक्षण के कार्य में गति आएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post