विद्यालयों में शिक्षकों के स्थानांतरण/समायोजन प्रक्रिया का रास्ता साफ‌


Teacher Adjustment And Transfer News, Kannauj: परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शासन ने एक नया कदम उठाया है। कई वर्षों बाद, छात्र संख्या के अनुपात में जहां अधिक शिक्षकों की तैनाती है, वहां से शिक्षकों को समायोजित कर अन्य विद्यालयों में भेजा जाएगा। इस सिलसिले में शासन से 361 शिक्षकों की सूची प्राप्त हुई है, जिसमें 357 सहायक अध्यापक और 4 प्रधानाध्यापक शामिल हैं।


बीएसए संदीप कुमार के अनुसार, इस सूची में जलालाबाद ब्लाक के एक प्रधानाध्यापक, उमर्दा ब्लाक के तीन प्रधानाध्यापक और विभिन्न ब्लाकों से कुल 357 सहायक अध्यापक शामिल हैं। इस व्यवस्था के तहत, शिक्षकों को अधिक शिक्षक वाले स्थानों से हटाकर उन जगहों पर भेजा जाएगा जहां शिक्षक कम हैं। 

बीएसए ने बताया कि शिक्षकों को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया गया है, जो बाइस की शाम पांच बजे तक स्वीकार की जाएगी। 


आपत्तियों के निस्तारण के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। डीएम की अध्यक्षता में इस संबंध में एक कमेटी का गठन भी किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post