Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ पर एक सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई। मामला हाथरस के सिकंदरा राऊ थाना क्षेत्र के गाँव फुलरही का है जहां आयोजित भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ के कारण बड़ा हादसा हुआ है।
हाथरस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई हैं। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं साथ ही इस हादसे में सौ से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये आंकड़े और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर में कौन है भोले बाबा, जिनके सम्मेलन में इतना बड़ा हादसा हुआ है।
कौन है भोले बाबा?
एक रिपोर्ट के अनुसार संत भोले बाबा मूल रूप से काशी राम नगर में पटियाली गाँव के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया की पहले वो उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे, लेकिन 18 साल की नौकरी के बाद वी आर एस ले लिया।$ads={1} उन्होंने बताया की वो अपने गाँव में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं और उत्तर प्रदेश के अलावा आस पास के राज्यों में घूमकर लोगों को भगवान की भक्ति का पाठ पढ़ाते हैं। खुद भोले बाबा कहते हैं कि बचपन में वो अपने पिता के साथ खेती बाड़ी का काम करते थे। जवान हुए तो पुलिस में भर्ती हो गए। उनके पोस्टिंग राज्य के दर्जन भर थानों के अलावा इंटेलीजेंस यूनिट में रही है। संत भोले बाबा के मुताबिक मेरा कोई गुरु नहीं है।
मुझे ईश्वर से बेहद लगाव है। मैंने अपनी पूरी जिंदगी मानव कल्याण में लगा दी। संत भोले बाबा के लाखों अनुयाई है। 2 साल पहले भी जब देश में कोरोना की लहर चल रही थी, उस समय उत्तर प्रदेश के फरुखाबाद में मई 2022 में उनके सत्संग का आयोजन किया गया।