ये भी पढ़ें: ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों ने पूरे प्रदेश में किया प्रदर्शन, कई जिलों में जुटी हजारों की भीड़
आनलाइन उपस्थित ना देने पर रोका गया वेतन
उन्नाव की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह द्वारा जारी आदेश में लिखा है "महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज लखनऊ के पत्र संख्या गु०वि० / टाइम मोशन / 2885/2024-25 दिनांक 05.07.2024 द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पजिकाओं के डिजिटाइजेशन कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे
जिसके अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों/कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति विद्यालय आगमन / प्रस्थान का समय दिनांक 08.07.2024 से डिजिटल उपस्थिति पंजिका में अंकित किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये थे
किन्तु प्रेरणा पोर्टल पर की गयी समीक्षा के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों / कार्मिकों द्वारा दिनांक 08.07.2024 अपनी उपस्थिति दर्ज नही करायी गयी है जो विभागीय निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना है।
अतः उपरोक्त पायी गयी स्थिति के कम में परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों / कार्मिकों का दिनांक 08.07.2024 का वेतन / मानदेय अग्रिम आदेशों तक अवरुद्ध करते हुये निर्देशित किया जाता है कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा, विद्या भवन, निशातगंज लखनऊ के पत्र संख्या गु०वि०/ टाइम मोशन/2885/2024-25 दिनांक 05.07.2024 का अक्षरसः अनुपालन करना सुनिश्चित करें।"
आदेश देखने के लिए NS NOW के वाट्सऐप चैनल को फालो करें - NS NOW WhatsApp Channel (क्लिक करें)
उन्नाव में शिक्षकों का वेतन काटने का आदेश |