सात बार सांप ने काटा तो सीएम योगी के डीएम तक पहुंची बात, जांच के लिए बनी कमेटी

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश में 40 दिनों में 24 वर्षीय विकास दुबे ( Vikas Dubey ) को सांप ने सात बार काटा होने का मामला अब सरकार का ध्यान खीच कर रहा है। 
विकास को बार-बार सांप काटने के पीछे छुपे रहस्य को सुलझाने के लिए फतेहपुर ( Fatehpur ) प्रशासन ने कदम उठाया है और एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी का काम होगा कि मामले के हर पहलू की जांच की जाए, जिसमें विकास को सांप के बार-बार काटने और डॉक्टर द्वारा इलाज करने जैसे मुद्दे शामिल होंगे। इसके बाद रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को प्रस्तुत की जाएगी।
मामला मलवा थाना क्षेत्र के सौरा गांव ( Saura Village ) का है। सौरा गांव में रहने वाले विकास दुबे ( Vikas Dube ) के पीछे सांप पड़ गया है। विकास का कहना है कि सांप ने सपने में उसे चेतावनी दी है कि अगर वह नौवीं बार डसेगा तो उसकी मौत हो जाएगी। अब तक सांप ने सात बार उसे डस चुका है।
मीडिया में लगातार समाचार आने के बाद, जिले के स्वास्थ्य विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. राजीव नयन गिरी ( Dr Rajiv Nayan Giri ) ने बताया कि एक तीन डॉक्टरों की कमेटी गठित की गई है, जो पूरे मामले की जांच करेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post