शिक्षकों के बीच फैली ऑनलाइन हाजिरी निरस्त की अफवाह, लेकिन BSA और सरकार ने नकारा | UP Online Attendance



UP Online Attendance News: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षक लगातार अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। उत्तर प्रदेश की सारी विपक्षी पार्टियों शिक्षकों के पक्ष में सरकार को घेर रही हैं। अखिलेश यादव से लेकर चंद्रशेखर तक सबने शिक्षकों के समर्थन का ऐलान किया है। सोशल मीडिया पर ऑनलाइन हाजिरी का मुद्दा तूल पकड़ चुका है। इसी बीच मंगलवार शाम अचानक आदेश वापस लिए जाने की खबरें सोशल मीडिया पर तैरने लगीं।


बताया ऑनलाइन उपस्थिति के आदेश को अग्रिम आदेश तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। लेकिन ये खबरें अफवाह निकली।


आनलाइन हाजिरी का आदेश वापस लिए जाने या निरस्त किए जाने की खबरें को सरकार के अधिकारियों और BSA ने पुष्टि नहीं की। लेकिन शिक्षकों का कहना है कि अगर आदेश स्थगित भी हो जाता है तो हमें ऑनलाइन हाजिरी आदेश का स्थगन नहीं बल्कि आदेश रद्द होना चाहिए।

हमारे व्हाट्सएप चैनल को फालों करें: यहां क्लिक करें

Post a Comment

Previous Post Next Post