UP Government School News: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को यूनिफार्म, जूता-मोजा, स्वेटर, बैग आदि खरीदने के लिए अभिभावकों के खाते में पैसा भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: एक जुलाई से लागू हो गए ये तीन नए नियम, अपराधियों की अब खैर नहीं
जिसके बाद विभाग ने प्रधानाध्यापक वा शिक्षकों को प्रेरणा पोर्टल पर बच्चों की फुल ड्रेस वाली फोटो अपलोड करने के निर्देशित किया हैं। विभाग की तरफ से DBT के बेहतर प्रयोग को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया हैं।
डीबीटी का पैसा जारी होने के बाद यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग को लेकर निर्देश जारी किया है.
इसमें कहा गया है कि जिन बच्चों का पैसा जारी हो गया हैं, अभियान चलाकर उनके अभिभावकों से मिलकर उन्हें निर्धारित सामग्री लेने के लिए प्रेरित करें। अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों को स्कूल यूनिफार्म में भेजने के लिए प्रेरित करें। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी BSA को निर्देश दिए हैं.
जिन बच्चों के अभिभावकों के आधार नहीं बने हैं, उनके ग्राम प्रधान और विकास खंड, ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध आधार नामांकन किट्स से आधार बनवाएं।