UP Teacher Online Attendance Boycott News: यूपी के विद्यालयों के सभी रजिस्टरों का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है।
जिसमें सभी रजिस्टरों और अध्यापकों के उपस्थित पंजिका को ऑनलाइन कर दिया गया है। डिजिटल उपस्थिति पंजिका (Teacher Attendance Register) को ऑनलाइन करने के संबंध में कंचन वर्मा (राज्य परियोजना निदेशक) द्वारा आदेश जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी के संबंध में नया आदेश जारी, जानें किस तारीख से लगेगा Online Teacher Attendance
आदेश में लिखा है कि "यूपी के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी अध्यापक/कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन/प्रस्थान का समय दिनांक 08 जुलाई, 2024 से डिजिटल उपस्थिति पंजिका में अंकित किया जायेगा।" यानी की शिक्षकों को 8 जुलाई दिन सोमवार से ऑनलाइन हाजिरी लगानी होगी। जिसका राज्य के कई शिक्षक संघो द्वारा विरोध किया जा रहा है।
ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में शिक्षकों द्वारा X पर (ट्विटर) आंदोलन
यूपी के शिक्षक संगठनों द्वारा Online Attendance के विरोध में रविवार को X (ट्विटर) अभियान चलाया गया।
शिक्षकों ने लाखों की संख्या में ट्वीट करके 'boycottऑनलाइनहाजिरी' को पूरे भारत में नंबर वन ट्रेंड कराया। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ ने आठ जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध करने का निर्णय लिया है।
संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने बताया कि ऑनलाइन व डिजिटल उपस्थिति का विरोध चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। 8 जुलाई से हाथ की बांह पर काली पट्टी चांधकर ऑनलाइन उपस्थिति का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा।