ये भी पढ़ें: डिजिटल उपस्थिति पर विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला
उप-मुख्यमंत्री से मिला शिक्षामित्र संघ
शिक्षामित्रों की समस्याओं के संबंध में उप-मुख्यमंत्री से मिलने के बाद क्या कुछ हुआ
Shikshamitra Samachar: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने उप-मुख्यमंत्री ब्रिजेश पाठक से मिलने के बाद बताया "बृजेश पाठक जी से हमारी समस्या के बारे में बात चल रही है, कल हमने उपमुख्यमंत्री से बात किया था, वो कहीं बाहर जाने वाले थे, उन्होंने स्पष्ट किया की हम बाहर से लौटेंगे, फिर आपको बुलाएंगे और बैठकर बात करेंगे"
ये भी पढ़ें: तदर्थ शिक्षकों की तरह बढ़े शिक्षामित्रों का मानदेय
प्रश्न- शिक्षामित्रों को बार-बार आश्वासन क्यों?
Shikshamitra News Today: इसपर शिवकुमार शुक्ला ने कहा "हमारे संगठन का काम लगातार अपने लिए संघर्ष करना है और जो आदमी लगातार संघर्ष करता है उसको कुछ न कुछ सफलता जरूर मिलती है, जब से लोकसभा चुनाव हुआ उसके बाद से योगी सरकार फुल ऑन एक्शन में है।
हाल ही में नियुक्ति लेखपालों की भर्ती रुकी हुई थी। उनका स्टे लगा हुआ था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से स्टे हट गया और उनकी नियुक्ति हो गई। वो लोग अपनी-अपनी नौकरियों पर पहुँच गए हैं। तदर्थ शिक्षकों को मानदेय मिलने लगा।
उनकी सेवा समाप्त गयी थी, उसके बाद फिर ऐसी उन्हें सेवाओं पर रखा गया। तो ये सारी चीजें हो रही हैं।
Online Attendance Voting- ऑनलाइन हाजिरी पर सबसे बड़ा सर्वे, बताइए क्या ये फैसला सही है?