शिक्षकों की आनलाइन हाजिरी के संबंध में नया आदेश जारी, जानें किस तारीख से लगेगा Online Teacher Attendance


UttarPradesh School Teacher Attendance Attendance: यूपी के विद्यालयों का डिजीटाइजेशन किया जा रहा है जिसमें सभी रजिस्टरों और अध्यापकों के उपस्थित पंजिका हाजिरी को आनलाइन कर दिया गया है। डिजिटल उपस्थिति पंजिका (Teacher Attendance Register) को आनलाइन करने के संबंध में कंचन वर्मा (राज्य परियोजना निदेशक) द्वारा नया आदेश जारी किया गया है। 


UP Teacher Attendance Online: जानें विद्यालयों में कब शुरू होगी आनलाइन हाजिरी?

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का छात्र-छात्राओं को तोहफा, खाते में DBT के माध्यम से भेजे 1200 रूपए

विद्यालयों के पंजिकाओं के डिजीटाइजेशन के संबंध में आदेश

 महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय के तरफ से जारी 'उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में पंजिकाओं के डिजिटाइ‌जेशन के सम्बन्ध में जारी आदेश' में लिखा गया है कि "प्रेरणा पोर्टल पर "डिजिटल रजिस्टर्स" नाम से विकसित मॉड्यूल के संबंध में अवगत कराते हुये विद्यालय स्तर पर व्यवहृत की जाने वाली 12 डिजिटल पंजिकाओं के संबंध में सुसंगत निर्देश निर्गत किये गये हैं राज्य परियोजना कार्यालय के उपर्युक्त संदर्भित पत्र के माध्यम से समस्त परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं के०जी०बी० विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश के उपरान्त अर्थात् दिनांक 25 जून, 2024 से छात्र उपस्थिति पंजिका एवं एम०डी०एम० पंजिकायें डिजिटल रूप में व्यवहृत किये जाने तथा अन्य समस्त पंजिकायें दिनांक 15 जुलाई, 2024 से डिजिटल रूप में अद्यतन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त के संबंध में निर्देशित किया जाता है कि परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त अध्यापकों/कार्मिकों द्वारा प्रतिदिन अपनी उपस्थिति, विद्यालय आगमन / प्रस्थान का समय दिनांक 08 जुलाई, 2024 से डिजिटल उपस्थिति पंजिका (Teacher Attendance Register) में अंकित किया जायेगा। अतः निर्देशित किया जाता है कि उपर्युक्त निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा समस्त संबंधित को अपने स्तर से ससमय निर्देशित करते हुये नियमित रूप से अनुश्रवण करना सुनिश्चित करें।

आदेश डाउनलोड करने के लिए NS NOW के वाट्सऐप चैनल को फालो करें - आदेश डाउनलोड के लिए क्लिक करें

आनलाइन हाजिरी आदेश


Post a Comment

Previous Post Next Post