हाथरस कांड वाले Bhole Baba कहां फरार? UP-DGP ने क्या कहा?

Prashant Kumar (UP DGP)

Hathras Satsang News: यूपी के हाथरस में भगदड़ की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। हादसे अब तक सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं। अस्पताल में भरती कई लोगों की हालत अब भी नाजुक है। बताई जा रहा है भगदड़ के जिम्मेदार माने जा रहे भोले बाबा का सत्संगी करियर पंद्रह साल पहले शुरू हुआ था। कासगंज जिले के सूरजपाल सिंह पुलिस में एसआई के पद पर तैनात थे। जो नौकरी छोड़कर भोले बाबा बन गए। इन्हीं भोले बाबा ने 18 साल पहले पुलिस की नौकरी छोड़ी थी। उसके बाद से सत्संग समागम शुरू कर दिया। इन्हें लोग साकार विश्व हरी बोले बाबा के नाम से भी जानते हैं। 


बाबा की खुद की एक टीम है, जिसमें शामिल लोग काले रंग की पोशाक में रहते हैं। अनुयाइयों में तमाम महिलाएं, पुरुष ऐसे हैं जो सत्संग में व्यवस्थाएं संभालने के लिए यूनिफॉर्म में आते है. बाबा दावा करता था कि नौकरी छोड़ने के बाद भगवान से साक्षात्कार हुआ। उसके भक्तों में IAS और IPS अफसर भी शामिल है। कई दिग्गज नेता तक उसके सत्संग में शामिल हो चुके हैं। उसके यूट्यूब चैनल के हजारों सब्स्क्राइबर हैं। फेसबुक पर भी बाबा सक्रिय है। 

हाथरस हादसे पर यूपी DGP ने क्या कहा

Hathras Satsang Stampede: हाथरस हादसे के बाद से फिलहाल बाबा फरार है। आइए पढ़ते हैं यूपी डीजीपी का घटना पर क्या कहना है


प्रश्न: क्या भोले बाबा गिरफ्तार होंगे?
DGP ने कहा "यह अभी सभी चीजें जाँच का विषय है। अभी हम तत्काल निष्कर्ष पर पहुँच कर किसी भी जाँच को इफ़ेक्ट नहीं करना चाहते हैं। जाँच का दायरा खुला है। जाँच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कारवाई होगी, वहाँ प्रयात बल लगा है। इस चीज का भी परीक्षण जो जाँच कमिटी है करेगी। यह घटना बहुत ही दुखद और हृदय विदारक है। इसमें शासन और प्रशासन की पूरी संवेदनाएं जो मृतक हैं उनके परिजन के साथ है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित किया और वो हर पल पल की खबर को मॉनिटर कर रहे हैं। यहाँ पर हमारी पहली प्राथमिकता है कि जो लोग घायल हैं उनको सही और अच्छी तरह से उपचार मिल सके और जो मृतक हैं उनका पोस्टमार्टम व उसके बाद जो भी व्यवस्था करनी है वो करने के बाद उनके परिजनों को सौंपते हुए उनके घर तक पहुंचाया जाए। अभी जो हम लोगों के पास सूचना एकत्रित हुई है उसमें 116 लोग हैं जिसकी मृत्यु हुई है उसमें 7 बच्चे और एक पुरुष वा बाकी महिलाएं शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post