Utter Pradesh Anudeshak News: यूपी के परिषदीय विद्यालयों के अनुदेशक नियमितीकरण के लिए लंबे से सरकार और विभागीय अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों का कोई निस्तारण नहीं हुआ। अनुदेशकों को नौं हजार रुपए मानदेय प्रतिमाह मिलता है। अनुदेशक कहते हैं कि इतने कम मानदेय में परिवार की जरुरतें, बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो जाता है। विद्यालय की छुट्टी के बाद अनुदेशकों खाली समय में रिक्शा चलाना, सब्जी बेचने जैसे अन्य कामों को करने के लिए मजबूर हैं। अनुदेशकों को नियमित करने के लिए अनुदेशक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बीते दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जनता दरबार में मुलाक़ात किया। जनता दरबार में अनुदेशक संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखा। आइए पढ़ते हैं मुख्यमंत्री से मिलने के बात अध्यक्ष विक्रम सिंह ने क्या कहा.
मुख्यमंत्री से मिले अनुदेशक
UP Anudeshak Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बात अनुदेशक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि अनुदेशकों के हित मैं लंबे समय से मुख्यमंत्री से मिलना चाहता था,
लेकिन मुख्यमंत्री मिलने के लिए मना कर रहें थे। विक्रम सिंह ने कहा अनुदेशकों के लिए मैं अकेले में योगी जी से मुलाकात करना चाहता था, लेकिन जब मुख्यमंत्री तैयार नहीं हुए तो आखिर में मैंने जनता दरबार में मिलने का फैसला लिया।
अनुदेशक संघ के अध्यक्ष के मुताबिक जब जनता दरबार में विक्रम सिंह सीएम योगी से मिले तो सीएम ने कहा तुम यहां कैसे, जिसपर विक्रम सिंह ने अनुदेशकों की बात को रखते हुए कहा कि अनुदेशकों के जीवन को बचा लिजिए.
नई शिक्षा नीति में नियमित करने की बात कही गई है। आप अनुदेशकों को नियमित कर दिजिए। नौ हजार में जीवन यापन करना संभव नहीं है। जिसपर सीएम योगी ने कहा ठीक है, देखता हूं परेशान ना हों। जिसपर अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा आपका यही शब्द अनुदेशकों के जीवन को बर्बाद कर दिया है। जिसपर सीएम योगी मुस्कुराकर बोले कि चलो ठीक है देखता हूं कुछ करता हूं।
ये भी पढ़ें: बीईओ की डांट से शिक्षक हुए बेहोश