शिक्षिका ने नदी में कूदकर दी जान, ऑनलाइन उपस्थित से तनाव में थी


UP Teacher Online Attendance, Saidnagar Rampur News: ग्राम पंचायत लालपुर कलां के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका फरहा नकी (35 वर्षीय) ने बुधवार को बहल्ला नदी में कूद कर जान दे दी। वह मुरादाबाद के मोहल्ला आजाद नगर के रहने वाली थी। गाजियाबाद के फार्मेसी कंपनी में कार्यरत शिक्षिका के पति सुहेल जैदी ने कहा की उनकी पत्नी शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था से तनाव में थी, हालांकि सुहेल ने ऐसी कोई लिखित शिकायत नहीं दी है। फरहा बुधवार सुबह सात बजे मुरादाबाद से ऑटो में स्कूल के लिए निकली थीं। स्कूल पहुंचने से पहले सुबह करीब 7:30 बजे फरहा ने ऑटो रुकवाया। वह टांडा थाना क्षेत्र की कानपुर-लालपुर रोड पर नंगली गांव के पास बहल्ला नदी की पुलिया पर जा पहुंची। आसपास के लोगों ने बताया कि वह एकाएक पुलिया में से कूद गई, बचाने के लिए नजदीक मौजूद कुछ लोग भी नदी में कूदे और कुछ देर की मशक्कत के बाद फरहा को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन तब तक उनकी सांसे थम चुकी थी।

ऑनलाइन उपस्थिति पर वोट करें: यहां क्लिक करें
  पति का कहना है कि ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था होने से सभी शिक्षक त्रस्त हैं। इसका विरोध भी कर रहे हैं। इसे लेकर फरहा भी काफी तनाव में थी। टांडा पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है

अन्य खबरों के लिए नीचे Scroll करें

Post a Comment

Previous Post Next Post