Shikshamitra News, Jalesar: प्रदेश सरकार के सौतेले रवैये का दंश रहे शिक्षामित्रों का विभागीय कर्मचारी और अधिकारी भी उत्पीड़न कर रहें हैं। बढ़ती मंहगाई में दस हजार रुपए मानदेय में निर्वाहन कर रहे शिक्षामित्रों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। शिक्षामित्र सरकार के सामने अपनी मांगों को लंबे समय से रखते आ रहें हैं लेकिन अभी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है।
सीएल लेने के बाद भी शिक्षामित्र को कर दिया गया अनुपस्थिति
मामला तहसील क्षेत्र के ब्लाक अवागढ़ से आ रहा है, जहां के प्राथमिक विद्यालय दलशाहपुर द्वितीय में
तैनात शिक्षामित्र ने 12 जुलाई को मानव संपदा पोर्टल पर एक दिवसीय आकस्मिक अवकाश लिया था। जिसकी सूचना शिक्षामित्र ने शिक्षण संकुल के वाट्सऐप Group पर भेजा और साथ ही व्यक्तिगत रूप से विद्यालय के शिक्षकों को भी दी।
उसी दिन सुबह लगभग साढ़े नौ बजे खण्ड शिक्षा अधिकारियों पवन कुमारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसके बाद निरीक्षण में BEO ने शिक्षक उपस्थित पंजिका में शिक्षामित्र की अनुपस्थिति दर्ज कर दी। जब शिक्षामित्र दूसरे दिन विद्यालय पहुंचा
तो छुट्टी लेने के बाद भी रजिस्टर में अनुपस्थित देखकर दंग रह गया। शिक्षामित्र ने विद्यालय इन्चार्ज प्रधानाध्यापक के अवकाश पर होने के पर बीईओ के पास कॉल पर बात करनी चाही लेकिन BEO ने कॉल रिसीव नहीं किया। पीड़ित शिक्षामित्र ने बीएसए से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें: तदर्थ शिक्षकों की तरह बढ़े शिक्षामित्रों का मानदेय
Search- Shikshamitra Sallery in UP, Shikshamitra News Today, Shikshamitra News Today 2024, Shikshamitra Samayojan