शिक्षक के घर से लाखों के जेवरात, नकदी व लैपटाप चोरी



प्रतापगढ़: लालगंज में एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक के घर में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की दुस्साहसिक घटना अंजाम देते हुए लाखों के सोने चांदी के कीमती आभूषण के साथ ही घर में रखा हुआ लैपटाप और पांच हजार नकदी भी उड़ा ले गए।
लालगंज कोतवाली के पूरे गंगाराम गजई के निवासी पीयूष पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। पीडित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गुरूवार की रात वह एक निमंत्रण से जब वापस घर पहुंचा और मकान की दूसरी मंजिल पर जाकर सो गया। नीचे के कमरे में उसकी मां और उसका भतीजा सो रहे थे।
अगले दिन यानी शुक्रवार की सुबह छः बजे जब सीढ़ी का दरवाजा बंद देख शिक्षक की मां को अनहोनी की आशंका हुई। तब उसकी मां ने फोन कर दरवाजा बंद होने की जानकारी दी तो पडोसियों की मदद से किसी तरह दरवाजा खोला गया। छत पर घर में रखे बक्से बिखरे पड़े थे। 
चोरों ने सोने व चांदी के लाखों के जेवरात के साथ एक लैपटाप व पांच हजार नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया था। पीड़ित के अनुसार वारदात में ढाई तोले का सोने का हार, एक मंगलसूत्र, दो कंगन, मांथ की बेंदी, चांदी की बिछिया, पायल आदि चोर चुरा ले गये। पीड़ित ने घटना की सूचना शुक्रवार को लालगंज पुलिस को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज यादव का कहना है कि जांच की जा रही है। जल्घद में घटना का खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post