संतकबीरनगर के स्कूलों में बारिश की छुट्टी, देखें आदेश

Rain holiday in SantKabir Nagar school: उत्तर प्रदेश में 2-3 दिनों से जोरदार बारिश ने लोगों को बड़ी राहत दी है। गोरखपुर समेत आसपास के कुछ जिलों के अलावा लगभग 65 जिलों में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना बन रही है। बारिश को देखते हुए गोरखपुर और सीतापुर के विद्यालयों को बंद कर दिया गया है।


मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 45 दिनों तक रुक-रुक कर बरसात होती रहेगी। इस दौरान दिन और रात का तापमान सामान्य से नीचे रहने के पूर्व अनुमान है। कार्यालय जिलाधिकारी संत कबीर नगर द्वारा बारिश को देखते हुए छुट्टी का आदेश दिया गया है, जानिए संतकबीरनगर में कितने दिन रहेगी बारिश की छुट्टी?


संतकबीरनगर में हुई बारिश की छुट्टी 

जिलाधिकारी संत कबीर नगर द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि "पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम केन्द्र लखनऊ, भारत सरकार के उवप्रव उपप्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन सं0-185/2024 दिनांक 03 जुलाई, 2024 के अनुसार दिनांक 01.07.2024 से 06.07.2024 तक पूर्वी उ०प्र० में गर्जन के साथ वज्रपात तथा किन्हीं स्थलों पर भारी से बहुत भारी वर्षा की प्रबल संभावना व्यक्त की गयी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद में विगत 02 दिनों में 54 मिमी. तथा 74 मिमी. कुल 128 मिमी. वर्षा दर्ज की गयी है और अमी वर्षा जारी है, के दृष्टिगत आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर नाजुक समूह छात्रहित को देखते हुए कक्षा -1 से 08 तक के समस्त राजकीय / परिषदीय सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त विद्यालयों का संचालन दिनांक 06 जुलाई, 2024 तक बन्द रहेगा। अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं संबंधित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।"


संतकबीरनगर बारिश की छुट्टी का आदेश

ये भी पढ़ें: व्यावसायिक शिक्षकों का मानदेय बढ़ा, कैबिनेट ने दी मंजूरी

Post a Comment

Previous Post Next Post