संभल- सरीफपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक प्रेम गोयल स्कूल में कैंडी क्रश खेल रहे थे। साथ मे फेसबुक और इंस्टाग्राम भी चला रहे थे। जांच के लिए पहुंचे डीएम डा. राजेंद्र पैसिया ने शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ कर तत्काल निलंबित कर दिया।
जांच के दौरान पता चला कि गुरु जी 2 घण्टे 40 मिनट से मोबाइल चला रहे थे। शिक्षक ने एक घंटा 17 मिनट तक मोबाइल पर गेम भी खेला। सिर्फ 9 मिनट मात्र विभागीय एप्प का यूज़ किया। बाकी मनोरंजन में तल्लीन रहे। डीएम ने रंगे हाथों पकड़ कर तत्काल निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: Online Attendance: शिक्षकों के ऑनलाइन हाजिरी विरोध पर चला योगी का बुल्डोजर, रोक देंगे टीचरों का वेतन!
$ads={1}
डीएम के पहुंचते ही शिक्षक ने मोबाइल अपने जेब में रख लिया लेकिन जब डीएम ने मोबाइल मांग कर चेक किया तो वो हैरान रह गए। पता चला कि शिक्षक बच्चों को पढाने की बजाय करीब 3 घंटे से मोबाइल में ही व्यस्त थे। करीब डेढ़ घंटे से गेम खेल रहे थे।
इस दौरान यूट्यूब-फेसबुक और इंस्टाग्राम भी चलाया। और 26 मिनट कॉल पर बात भी की। हालांकि बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी बहजोई विनोद कुमार को इस मामले की जांच सौंपी है।
ऑनलाइन हाजिरी पर सर्वे में हिस्सा लें : यहां क्लिक करें