UP Rasoiya News, Chandauli: यूपी के स्कूलों में खाना बनाने के लिए कार्यरत रसोइया विद्यालय के अन्य कामों को कराने वा कम मानदेय को लेकर आक्रोश में हैं। रसोइया संघ का कहना है कि अन्य राज्य जैसे पांडुचेरी में 21000 और गुजरात में रसोइया को 6000 मिलता है वैसे ही यूपी के रसोइयों का भी वेतन बढ़ना चाहिए।
अधिकारी व मास्टरो़ं के मिलीभगत से कराया जा रहा स्कूल का अन्य काम
यूपी रसोइया अध्यक्ष ओमप्रकाश ने रसोइया का मुद्दा उठाते हुए कहा है कि ये गूंगी बहरी सरकार रसोइयों के साथ सौतेले व्यवहार कर रही है।
रसोइया को स्कूल में खाना बनाने के लिए रखा गया है, लेकिन कुछ अधिकारी व मास्टरो़ं के मिलीभगत से आज रसोइयों से विद्यालय का साफ सफाई भी कराया जा रहा है और सफाई कर्मचारी से सिर्फ फोटो खिंचवाकर भेजा जाता है।
यदि रसोइया द्वारा इसका विरोध किया जाता है तो नवीनीकरण के नाम पर हटाने की धमकी दी जाती है। कुछ जगहों के शिक्षक बच्चे कम होने का हवाला देकर निकाल देने की धमकी देते हैं, जिसको लेकर 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक
व 2 दिसंबर से 7 दिसंबर तक दिल्ली जंतर मंतर पर विशाल रैली कर सरकार के सामने रसोइया संघ ने अपनी मांग रखने की बात कही।