प्रियंका गांधी ने दिया शिक्षकों का साथ, Online Attendance पर‌ कही ये बात

UP Online Attendance News: ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में शिक्षक लगातार अपनी मांगों को उठा रहे हैं। अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद जैसे बड़े नेताओं ने भी शिक्षकों का विरोध में समर्थन किया है। अब कांग्रेस ने भी अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने ऑनलाइन उपस्थिति पर सरकार को घेरा है। उन्होंने इस आदेश को अव्यावहारिक और शिक्षकों को भावनात्मक एवं मानसिक चोट पहुंचाने वाला बताया है। 


प्रियंका गांधी ने फेसबुक पर पोस्ट करके लिखा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने शिक्षकों के लिए ऑनलाइन अटेंडेंस का आदेश जारी किया है, जिसका सभी शिक्षक विरोध कर रहे हैं। उनके तर्क जायज हैं कि ज्यादातर स्कूल सुदूर ग्रामीण एवं दुर्गम इलाकों में हैं। शिक्षकों को घर से 50-60 किलोमीटर दूर तक जाना होता है। $ads={1} कहीं परिवहन की समस्या, कहीं क्रॉसिंग, कहीं जाम, कभी बारिश, कभी अन्य बाधाएं। आदेश जारी करने में इन परिस्थितियों का ध्यान नहीं रखा गया।
क्या ऑनलाइन अटेंडेंस से ही स्कूली शिक्षा की समस्याएं खत्म हो जाएंगी? शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी, पोलियो ड्यूटी, कोरोना ड्यूटी, तमाम तरह से सर्वे करने, रैलियों में भीड़ बढ़ाने, भूसा ढोने, जैसे गैर-शैक्षणिक कार्यों में उलझाया जाता है। स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं, शिक्षकों की कमी, कहीं भवन नहीं, कहीं फर्नीचर नहीं, कहीं बिजली नहीं, कार्यालय संबंधी सुविधाएं नहीं, हाफ डे अवकाश नहीं, पेड लीव नहीं, मेडिकल सुविधा नहीं, मदद के लिए स्टाफ नहीं। 
इन समस्याओं का समाधान निकाले बगैर अव्यवहारिक आदेश जारी करना शिक्षकों को भावनात्मक व मानसिक चोट पहुंचाना है। शिक्षकों पर संदेह करने की जगह ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए कि शिक्षक, सुधार के लिए खुद प्रेरित हों। अगर सरकार शिक्षा जगत में सुधार चाहती है तो शिक्षकों की आवाज सुननी चाहिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post