UP School Teacher Online Attendance: यूपी स्कूल के शिक्षकों के लिए आनलाइन उपस्थित का आदेश जारी होने के बाद से ही घमासान मचा हुआ है। प्रदेश भर के शिक्षण संगठनों ने Digital Attendence आदेश के विरूद्ध मोर्चा खोला हुआ है। विद्यालयों में शिक्षकों को आनलाइन हाजिरी कराने के लिए सरकार द्वारा लगातार आदेश दिए जा रहें हैं।
लेकिन शिक्षकों द्वारा कहा जा रहा है कि जब तक Online Attendance ख़त्म नहीं होगा तब तक धरना चलता रहेगा। आनलाइन उपस्थित के संबंध में देवरिया के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा नया आदेश जारी हुआ है। जिसमें डिजिटाईजेशन व्यवस्था को स्कूल में लागू कराने के लिए ग्राम प्रधान से अपेक्षित सहयोग के सम्बन्ध में बात कही गई है।
प्रधान के सहयोग से स्कूलों का होगा डिजिटलाइजेशन
School Digitalization, Pardhan Aadesh: ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि "शासन की मंशा के अनुरूप विद्यालय स्तर के 12 पंजिकाओं का डिजिटाईजेशन किया जाना है, जिसमें अनिवार्य रूप से छात्र उपस्थिति पंजिका व एम०डी०एम० पंजिका का डिजिटाईजेशन आवश्यक है।
शासन के द्वारा प्राप्त टैबलेट व सिम विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापकों को खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण की कार्यवाही सम्पादित की गयी है। जिसके लिए समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ-साथ परिषदीय विद्यालयों के प्र०अ०/ प्र०प्र०अ०/स०अ० को निर्देशित किया जा चुका है।
अस्तु आपसे विनम्न अनुरोध है कि आप अपने स्तर से संलग्न टैबलेट प्राप्त विद्यालयों के ग्राम पंचायतों से सम्बन्धित ग्राम प्रधान को निर्देशित करने का कष्ट करें कि मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत लाभार्थी छात्रों के डिजिटाईज सूचना का प्रेषण अपने सामुदायिक कौशल व समन्वयन के भाव के प्रदर्शन के साथ शासन की मंशा के अनुरूप मध्यान्ह भोजन की सूचना डिजिटाईज कराने के प्रति अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें।"
बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया द्वारा जारी आदेश |