लखनऊ: ऑनलाइन हाजिरी (Online Attendance) के विरोध में दिनभर शिक्षकों ने एक्स (X) पर हल्ला बोल किया। शिक्षकों ने
#Boycottऑनलाइनहाजिरी के माध्यम से अपना विरोध दर्ज किया। शिक्षकों के साथ ही शिक्षामित्रों (Shikshamitra) और अनुदेशकों (Anudeshak) ने भी शासन के डिजिटल उपस्थिति के फैसले पर विरोध किया।
शिक्षकों का कहना है कि हम ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध नहीं कर रहे हैं बल्कि हम डिजिटल अटेंडेंस (Digital Attendance) से पहले अपनी मांगों का समाधान चाहते हैं। दिन भर में शिक्षकों ने X पर 4 लाख से अधिक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने सरकार से कई मांगे रखी।
स्कूलों में भारे पानी, सड़कों का बुरा हाल और बारिश की तस्वीर लगाकर ऑनलाइन हाजिरी के बीच रूकावटो के बारे में बताया। शिक्षकों के इस विरोध में विपक्षी दलों के कई नेता भी सम्मिलित हुए।
$ads={1}अंबेडकर नगर से सपा सांसद लाल जी वर्मा ने भी डिजिटल उपस्थिति के विरोध में हिस्सा लेते हुए एक्स पोस्ट में लिखा कि सरकार को शिक्षकों की इन समस्याओं को संज्ञान में लेना चाहिए।
शाम होते होते विभाग ने भी शिक्षकों को थोड़ी राहत दी। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग द्वारा एक पर पोस्ट कर बताया गया कि हमें शिक्षकों समस्याओं का ख़याल है। इसके साथ ही विभाग ने शिक्षकों को तय समय से 30 मिनट बाद तक डिजिटल हाजिरी बनाने की छूट दी। उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि
परिषदीय विद्यालयों के डिजिटली हस्ताक्षर के आदेश दिये गये हैं।
लेकिन अब निर्धारित समय से 30 मिनट बाद तक हाजिरी बनाने का मौका मिला है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों और खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये जा चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही शिक्षा विभाग में यह भी बताया कि देर से हाजिरी लगाने पर स्कूल देर पहुंचने का कारण भी बताना होगा।