Online Attendance: शिक्षकों को मिला सपा का साथ, योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप



Online attendance News: उत्तर प्रदेश के टीचर्स ऑनलाइन उपस्थिति के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं। उनका कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हम ऑनलाइन उपस्थिति का बहिष्कार करते हैं और इसे लेकर शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकों की इस मुहिम में अब समाजवादी पार्टी की एंट्री हो गई है। समाजवादी पार्टी ने शिक्षकों का साथ देते हुए सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
समाजवादी पार्टी के घोसी से सांसद राजीव राय ने शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस के विरोध को सही ठहराते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक पोस्ट के माध्यम से ऑनलाइन हाजिरी पर सरकार को घेरा है।

क्या बोले सपा सांसद राजीव राय


घोसी से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय ने एक पोस्ट के माध्यम से लिखा कि माननीय मुख्यमंत्री जी आपके अधिकारी मोटी कमीशन के लिए अनावश्यक सॉफ्टवेयर और मोबाइल ऐप को सैकड़ों करोड़ में खरीदी की गई. बेसिक शिक्षा परिषद और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है. शिक्षकों को पढ़ाई के अलावा अन्य कार्य करने पर मजबूर करते है, दिन भर मोबाइल फोन के ऐप में व्यस्त रहते है. 
$ads={1}

उन्होंने लिखा कि आप पता करिएगा जितने में ये सॉफ्टवेयर और ऐप खरीदे गए है. उतने पैसे में सभी स्कूलों में फर्नीचर, कंप्यूटर लैब,और अंग्रेज़ी सहित अन्य एक्सपर्ट टीचर रख के बच्चों को प्राइवेट स्कूल से ज़्यादा अच्छी शिक्षा दे सकते थे. आप इन अधिकारियों को बोलिए कि पहले सभी घूसखोर विभागों ने सबके लिए ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य करें,उसके बाद बारिश के मौसम में सुदूर गाँवों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर लागू करें.

सरकार ने दी आधे घंटे की छूट


पहले दिन से ही शिक्षकों के विरोध के बाद महानिदेशक ने शिक्षकों को आधे घंटे की अतिरिक्त छूट प्रदान की है। डीजी स्कूल शिक्षा ने एक पत्र के माध्यम से कहा है कि 8 जुलाई से शिक्षकों को 7:45 पर हाजिरी लगानी है लेकिन इसमें हम 30 मिनट के अतिरिक्त समय की छूट दे रहे हैं। जिसमें शिक्षक लेट आने का कारण बताकर 30 मिनट की देरी से भी ऑनलाइन उपस्थिति लगा सकते हैं। लेकिन इससे भी शिक्षक नहीं माने और काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया और सड़कों पर उतरकर नारेबाजी भी की।

Post a Comment

Previous Post Next Post