UP Online Attendance News: ऑनलाइन हाजिरी के आदेश के बाद सही शिक्षक लगातार विरोध कर रहे हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में एक भी ऑनलाइन उपस्थिति नहीं दर्ज हो पा रही है। इसको लेकर विभाग ने समय-समय पर सख्ती भी अपनाई है।
उन्नाव में शिक्षकों के 1 दिन का वेतन को अवरुद्ध कर दिया गया वहीं शाहजहांपुर में भी ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज न करने वाले शिक्षकों के वेतन और अवरुद्ध कर दिए जाने का आदेश जारी किया गया है। खबर है कि प्रदेश में ऑनलाइन उपस्थिति की संख्या शून्य चलते महानिदेशक महोदय ने रोष व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें: आनलाइन हाजिरी के विरोध में तीसरे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का प्रदर्शन, नहीं लगाई ऑनलाइन हाजिरी
शिक्षकों ने किया ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने से इंकार
आदेश देखने के लिए: यहां क्लिक करें
Online Attendance News: शासन ने परिषदीय विद्यालयों के सभी 12 रजिस्टरों को प्रेरणा पोर्टल अप के माध्यम से डिजिटल कर दिया है। यानी के अध्यापकों को अब लिखित में अभिलेखों को संभालने की जरूरत नहीं है। अध्यापक टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन इसे फीड कर सकते हैं।
लेकिन शिक्षकों के विरोध के चलते किसी भी रजिस्टर का डिजिटलीकरण नहीं हो पा रहा है।
कल विभाग के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस
Digital Attendance: डिजिटल अटेंडेंस के बाद छात्राओं की उपस्थिति की समीक्षा के लिए कल शिक्षा विभाग के अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा बैठक करेंगे।
कल जूम एप पर सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सभी मंडलों के मंडलीय शिक्षा निदेशक और सभी जिला समन्वयक अपर परियोजना निदेशक के साथ डिजिटल पंजीकाओं में उपस्थिति की समीक्षा करेंगे।