शिक्षिका द्वारा शिक्षामित्र को जूती दिखाने पर शिवकुमार शुक्ला का बयान आया सामने

शिवकुमार शुक्ला (अध्यक्ष, शिक्षामित्र संघ)


Lucknow, Shikshamitra News: काकोरी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिक्योरी में एक शिक्षिका ने जूती लेकर बच्चों और शिक्षा मित्रों को मारने के लिए दौड़ा लिया। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने आरोपी शिक्षिका को निलंबित कर जांच के आदेश दिए है। जांच मुख्यालय को सौंपी गई है। जब शिक्षिका बच्चों को ले जा रही थी तब शिक्षामित्र ने विरोध किया तो शिक्षिका ने चप्पल निकालकर मारने के लिए दौड़ी, तब शिक्षा मित्र कुर्सी से उठ कर भाग गए। 


BSA राम प्रवेश ने वीडियो के आधार पर शिक्षिका को निलंबित कर दिया है मामले की जाँच चल रही है जिसकी 15 दिन में जाँच पूरी कर रिपोर्ट भी मांगी गई है। इस मामले पर प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने क्या कुछ कहा, आप भी पढ़िए 

ये भी पढ़ें: उच्चाधिकारियों की उदासीनता से शिक्षामित्र भुखमरी की कगार पर!

शिक्षिका द्वारा शिक्षामित्र को जूती दिखाने पर शिवकुमार शुक्ला की प्रतिक्रिया


Shikshamitra Samachar: लखनऊ के काकोरी में शिक्षिका ने शिक्षामित्र को जूती दिखाई, इस मामले में शिवकुमार शुक्ला ने बताया कि "हमारे संज्ञान में आया है कि विद्यालय में शिक्षामित्र और शिक्षिका के बीच कुछ विवाद हुआ था। शिक्षिका के इससे पहले भी कई लोगों से विवाद हो चुके हैं, तो शिक्षामित्र के साथ जो व्यवहार किया है जिसके सम्बन्ध में उसकी कड़ी निंदा की जाती है और हमारा पूरा संगठन जो लखनऊ का है जी महामंत्री जी है काकोरी के लोग है मलियाबाद के लोग है, सारे लोग एक्टिव हैं और उनके खिलाफ जिला अधिकारी द्वारा कार्रवाई की गयी है और यदि किसी भी प्रकार की कोई ऐसी दुव्यवस्था संज्ञान में आती है। 


तो उनके खिलाफ संगठन द्वारा कड़ी कारवाई की मांग की गई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post