स्कूलों का समय 7:30 से 12:30 या 8 से 1 किया जाए, जूनियर शिक्षक संघ ने सचिव को लिखा पत्र


UP School Time Change News: उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व मा०) शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेश द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को भीषण गर्मियों एंव उमस के कारण विद्यालय समय परिवर्तन के संबंध में पत्र लिखा गया है। उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के महामंत्री अरुणेंद्र कुमार वर्मा ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र लिखते हुए लिखा है कि "वर्तमान में सम्पूर्ण प्रदेश में भीषण गर्मी एवं उमस का प्रकोप जारी है। जिसके कारण परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। कतिपय जनपदों से गर्मी के कारण बच्चों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं के बेहोश होने की सूचनायें भी मिल रही हैं। महोदय परिषदीय विद्यालयों में 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं जिनकी ग्रीष्मकाल में (01अप्रैल से 30 सितम्बर तक) शिक्षण अवधि कुल 6 घण्टे तथा विद्यालय संचालन समय प्रातः 8 से 2 बजे तक है। जबकि पूर्व में यह अवधि कुल 5 घंटे तथा विद्यालय संचालन समय प्रातः 7:30 से अपरान्ह 12:30 तक या प्रातः 8 से अपरान्ह 1 बजे तक का था।‌ चूंकि प्रत्येक वर्ष इस तरह की समस्याओं का सामना विद्यालय परिवार को करना पड़ता है अतः आपसे विनम्र आग्रह है कि शिक्षाहित में ग्रीष्मकाल में (01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक) विद्यालय समय पूर्ववत प्रातः 7:30 से 12:30 बजे तक अथवा प्रातः 8 से अपरान्ह 1 बजे तक करने का कष्ट करें।"


Post a Comment

Previous Post Next Post