ऑनलाइन उपस्थिति पर चंद्रशेखर रावण ने लिखा CM योगी को पत्र | UP Online Attendance News

चन्द्रशेखर आजाद (सांसद, नगीना)
UP Teacher Online Attendance, Chandrashekhar Azad Ravan News: यूपी के शिक्षकों के लिए आनलाइन हाजिरी का आदेश आने के बाद से से ही शिक्षक इसका विरोध कर रहें हैं।
सोशल मीडिया पर हैजटैग चलाकर वा ज्ञापन देकर शिक्षकों द्वारा Online Attendance का विरोध किया जा रहा है। शिक्षकों के इस आंदोलन कई नेता भी आ गए हैं। नेताओं द्वारा शिक्षकों के आनलाइन हाजिरी को ग़लत बताया जा रहा है। शिक्षकों के इस आंदोलन में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेता के साथ देने के साथ ही आजाद सामाज पार्टी के संस्थापक वा नगीना सीट के सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने भी शिक्षकों का समर्थन किया है। जानें चन्द्रशेखर आजाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखे ऑनलाइन उपस्थित के पत्र में क्या लिखा है, नीचे पढ़ें


चन्द्रशेखर आजाद ने किया शिक्षकों की आनलाइन उपस्थित का विरोध


नगीना सीट से सांसद चन्द्रशेखर आजाद ने 5 जुलाई को जारी शिक्षकों के आनलाइन उपस्थित के संबंध में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। चन्द्रशेखर आजाद द्वारा पत्र में लिखा गया है "महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश के द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को दिए आदेश में सभी 12 रजिस्टर डिजिटल रूप से बनाना पूर्णतया अनुचित और अव्यवहारिक प्रतीत होता है साथ ही शिक्षकों द्वारा बार-बार मोबाइल पर कार्य करने से अभिभावकों में शिक्षकों के प्रति गलत संदेश जा सकता है। शिक्षकों की "online" उपस्थिति पूर्णतया अनुचित एवम् अव्यवहारिक हैं इससे शिक्षकों में भागमभाग की स्थिति पैदा होगी। समाज में शिक्षकों की गरिमा और विश्वसनीयता खराब होने से शिक्षा प्रभावित हो सकती है।
मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करता हूं कि समाज में शिक्षकों की गरिमा, विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए मामले को संज्ञान में ले और आदेश निरस्तीकरण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित करें"

इस पत्र को आप NS NOW के वाट्सऐप चैनल पर देख सकते हैं - NS NOW WhatsApp Channel (क्लिक करें)

Post a Comment

Previous Post Next Post