UP Anudeshak News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत अनुदेशकों के लिए सपा विधायक ने सीएम योगी को पत्र लिखा हैं। अनुदेशक लंबे से यूपी के स्कूलों में अल्प मानदेय में शिक्षण कार्य कर रहें हैं।
अनुदेशकों का कहना है कि अल्प मानदेय में परिवार का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है इसलिए सरकार उनका नियमतीकरण कर दें और नियमित ना होने तक उनके मानदेय में वृद्धि कर दिया जाएं। अभी कुछ दिनों पहले अनुदेशक संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे।
वहीं भाजपा विधायक ने भी अनुदेशकों को नियमित करने के लिए सरकार को पत्र लिखा था।
Anudeshak Latest News: अनुदेशकों को नियमित करने के लिए भिनगा की सपा विधायक इंद्राणी वर्मा ने सीएम योगी को पत्र लिखा है, आइए पढ़ते हैं सपा विधायक द्वारा सीएम योगी को लिखे पत्र में क्या लिखा है...
अनुदेशकों को नियमित करने के लिए सपा विधायक ने सीएम योगी को लिखा पत्र
UP Anudeshak Regular Samachar: अनुदेशको को नियमित कराने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में सपा विधायक इंद्राणी वर्मा ने लिखा है
"सादर अवगत कराना है कि संलग्न पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि अनुदेशक शिक्षा के अधिकार कानून तहत सन् 20 13 में इनकी नियुक्ति जो सारी प्रक्रिया एवं आरक्षण का पालन करते हुये की गई है।
जो बेहद अल्प मानदेय पर कार्य कर रहे है। अतः आपसे सादर अनुरोध है कि अनुदेशको के समस्या को दृष्टिगत रखते हुये अनुदेशको को इन्हीं के पद पर नियमित करने की कृपा करें।"