UP Shikshamitra News: यूपी के लाखों शिक्षामित्रों की समस्याओं के निवारण के लिए आदर्श समायोजित शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक रविवार को लखनऊ के दारूल सफा में हुई। यूपी के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने मांगों को रखते आ रहें हैं। शिक्षामित्रों ने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया हैं। लेकिन सरकार द्वारा अभी तक शिक्षामित्रों की मांगों को पूरा नहीं किया गया है।
ये भी पढ़ें: स्कूलों में बच्चों के अलावा अधिकारी भी शिक्षकों को बोलेंगे दीदी या गुरूजी! नए फरमान से हिल गए सब, जींस-टी-शर्ट बैन
10 हजार रुपए के मानदेय में शिक्षामित्र विद्यालयों में शिक्षण कार्य करते हैं। आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय नेता उमेश पांडेय की मौजूदगी में यह बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में डेढ़ लाख शिक्षामित्रों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया गया।
राजधानी में आयोजित इस बैठक में शिक्षामित्र संगठन के समस्त पदाधिकारियों के साथ एक बड़े धरनें पर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद बैठक में सर्वसम्मति से प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि जल्द ही संगठन लखनऊ की राजधानी में एक बड़ा आंदोलन करेगा।
(शिक्षामित्र संबंधित अन्य खबरों के लिए नीचे Scroll करें या क्लिक करें)