ये भी पढ़ें: PM Surya Ghar Yojna: सोलर पैनल लगवाकर फ्री में बिजली पाएं, ऐसे करें Apply
यहां आपको किसान सम्मान निधि से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
कौन बन सकता है किसान सम्मान योजना का लाभार्थी
किसान सम्मान निधि के अपात्र लोगों को 2 श्रेणियों में रखा गया है।
पहली श्रेणी में सभी संस्थागत, भूमि धारक है, जबकि दूसरी श्रेणी में 6 तरह के किसान परिवारों को शामिल किया गया है। दिशा निर्देशों के अनुसार संवैधानिक पदों पर तैनात पूर्व और वर्तमान जमीन के मालिक इसके पात्र नहीं हैं। अगर कोई शख्स किसान तो है, लेकिन राज्य या केंद्र सरकार में मंत्री भी है या पूर्व में रह चूका है तो वो भी इसका लाभ नहीं ले सकता। साथ ही कोई व्यक्ति जो लोक सभा या राज्य सभा, राज्य विधान सभा या राज्य विधान परिषद या पूर्व या वर्तमान सदस्य, नगर निगम का पूर्व या वर्तमान महापौर हो या फिर जिला पंचायतों का पूर्व या वर्तमान अध्यक्ष हो, तो वो भी इस योजना का हकदार नहीं है।
राज्य या केंद्र सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों, विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवा निवृत, अधिकारी और कर्मचारी भी इसका हिस्सा नहीं बन सकते। इसी तरह केंद्रीय या राज्य, सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय या स्वायत संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारियों को भी योजना से बाहर रखा गया है। हाँ, मल्कि टास्किंग, स्टाफ, चतुर्त, श्रेणी कर्मचारी और समूह डी कर्मचारी चाहे तो पीएम किसान में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऐसे सुपर नेचुरल या रिटायर्ड पेंशन भोगी भी इस योजना का लाभ नहीं ले सकते, जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रूपए से ज्यादा हो।
किसान सम्मान निधि का पैसा कैसे चेक करें?
Pm Kisan Samman Nidhi Ka Paisa Kaise Check Karen: सम्मान निधि का पैसा चेक करना काफी आसान है, आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर में भी चेक कर सकते हैं। किसान सम्मान निधि के क़िस्त का पैसा खाते में चेक करने के लिए किसान को सबसे पहले इसकी ऑफिशियल वेबसाइट PMKishan.gov.in पर जाना होगा,
अगले स्टेप में आपके सामने पीएम किसान योजना का ऑनलाइन पोर्टल ओपन होगा. यहाँ आप होमपेज पर मौजूद Know Your Status के Option पर टैप करें अब आपके सामने एक पेज खुल कर आएगा.
यहाँ पर आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर, कैप्चा और OTP को भरे इसके बाद अगले स्टेप में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी की स्थिति को देख सकते हैं यदि आपको योजना के तहत धनराशि नहीं मिली है तो घबराने की बात बिल्कुल भी नहीं है इसके लिए आप पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर से संपर्क कर सकते है जहाँ आपको योजना से जुड़ी हर तरह की समस्या का समाधान मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
किसान सम्मान निधि खाते में नहीं आया तो क्या करें?
Kisan Samman Nidhi Nahin A Rahi Hai To Kya Karen: प्रधानमंत्री किसान योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है, कभी-कभी लाभार्थी के पैसे अटक जाते हैं तो ऐसे में पीएम किसान योजना सम्बंधी किसी भी तरह की समस्या के लिए किसान सम्मान योजना की Email ID या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: रेलवे में बंपर निकली वैकेंसी, रेलवे भर्ती का वार्षिक कैलेंडर जारी, जानें कब किस पोस्ट पर होगी भर्ती