क्या Modi 3.0 में खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण? NDA सरकार में कैसे पूरी होगी मोदी की गारंटी

NDA Government, Prime Minister Narendra Modi 3.0, Muslim Reservation News: NDA के सभी सहयोगी दलों ने संसद के सेंट्रल हॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। आज नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू ने भी साफ कर दिया कि समर्थन में कोई किंतु परन्तु नहीं है। NDA की इस सरकार को लेकर ये कहा जा रहा है कि कुछ मु्द्दे आगे आने वाले समय में गठबंधन सरकार को परेशान कर सकते हैं। इनमें से एक मुद्दा है मुस्लिम आरक्षण का। 

क्या Modi 3.0 में खत्म होगा मुस्लिम आरक्षण?

मुस्लिम आरक्षण खत्म करने का मुद्दा चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा का विषय बना हुआ था, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के दौरान कह चुके हैं कि वो मुस्लिम आरक्षण के खिलाफ़ है। वहीं अब जब सरकार बनने जा रही है तब एनडीए की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी टीडीपी ने साफ कर दिया है की आंध्र प्रदेश से मुस्लिम आरक्षण खत्म नहीं होगा।


Will Muslim Reservation Continue in Andhra? प्रश्न पर उन्होंने कहा है कि "We will continue in there is no problem at all" आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण जारी रखने की बात कह कर टीडीपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक गारंटी को पूरा होने में अड़ंगा लगा दिया है। ये गारंटी मुस्लिमों को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करने की है, चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिमों का आरक्षण खत्म करने का मुद्दा उठाया था और तीसरी बार सत्ता में आने पर मुस्लिमों का आरक्षण खत्म करने का वादा किया था।


उन्होंने कहा था "एससीएसटी ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब को जो आरक्षण मिला है, वो संविधान के तहत मिला है। बाबा साहेब अम्बेडकर के आशीर्वाद से मिला है, उस में रत्ती भर भी कोई लूट नहीं सकता है।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये गारंटी आंध्र प्रदेश में उसकी सहयोगी टीडीपी पूरा करने देगी या नहीं, देखने वाली बात होगी। 


टीडीपी क्यों नहीं खत्म कर रही मुस्लिम आरक्षण?

आंध्र प्रदेश में टीडीपी को इस बार की लोकसभा चुनाव में बंपर सीट मिली है। इसके साथ ही राज्य के विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन की जीत हुई है।
और इस जीत में मुस्लिमों की भी भूमिका है। राज्य की कुल आबादी का साढ़े सात फीसदी आबादी मुस्लिम है। इनकी संख्या 36,00,000 के करीब है। साढ़े सात फीसदी आबादी को ध्यान में रखते हुए ही चंद्रबाबू नायडू ने भी चुनाव प्रचार के दौरान राज्य में चार फीसदी मुस्लिम आरक्षण जारी रखने की बात कही थी। टीडीपी मुस्लिमों के आरक्षण के समर्थन में है। 


आंध्रप्रदेश में मुस्लिमों को ओबीसी कोटे से आरक्षण मिल रहा है, जो बीते दो दशकों से चला रहा है। इसकी शुरुआत कांग्रेस ने की थी। जुलाई 2004 में संयुक्त आंध्र प्रदेश के तत्कालीन कांग्रेसी मुख्यमंत्री राज़ शेखर रेड्डी ने ओबीसी कोटे में से 5% आरक्षण मुस्लिमों को दिया था। 2007 में आरक्षण की सीमा को घटाकर चार फ़ीसदी कर दिया गया। तब से आंध्र प्रदेश में ओबीसी कोटे से मुस्लिमों को चार फ़ीसदी आरक्षण चला रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post