पहली बारिश में ही राममंदिर से टपकने लगा पानी, मरम्मत नहीं हुआ तो बंद हो सकता है दर्शन-पूजन!

Ram Mandir


Ayodhya Ram Mandir Barish News: 22 जनवरी की तारीख़ तो आपको जरूर याद होगी, भव्य समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में देश भर से तमाम नामचीन मेहमानों के बीच राम मंदिर का उद्घाटन किया गया था तथा मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी। लेकिन अभी 6 महीने ही गुजरे हैं कि राम मंदिर की छत से पानी टपकने लगा है। ये हम नहीं कह रहे, खुद राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने इसकी जानकारी दी है। 


आचार्य सतेन्द्र दास ने कहा है-
"यहाँ राम लला विराजमान है और जो आगे की जगह बनी है उसमें पहली वर्षा में ही पानी चूने लगा। अंदर पानी भर गया था। इस पर ध्यान देना चाहिए कि जो बना है उसमें कौन सी कमी रह गई है जिसके कारण से पानी चू रहा है। जो बना है उस पर भी ध्यान देना चाहिए।" 

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कितनी है सैलरी

 

राम मंदिर से टपक रहा पानी

दरअसल आचार्य सतेंद्र दास राम मंदिर में चल रहे आगे के निर्माण कार्य के विषय में बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया की पहली ही बारिश में जहाँ रामलला विराजमान हैं उस हिस्से और कई और हिस्सों की छत से पानी टपकने लगा है। अगर 12 दिनों में मरम्मत नहीं की गई तो आशंका है कि दर्शन और पूजन भी बंद हो जाए।


आचार्य सतेन्द्र दास ने आगे कहा-
 "पानी निकालने की जगह नहीं है और पानी ऊपर से चूता भी है।  ये समस्या जो है इसका समाधान पहले आज-कल में सोच कर के उसको निश्चित कर ले नहीं तो बरसा जब शुरू होगी तो महा पूजा और दर्शन सब बंद हो जाएगा।" 

 Braking News: यूपी में शिक्षकों को लेकर बड़ी खबर

आचार्य स्वतंत्र दास का कहना है कि अब तक जो निर्माण कार्य हुआ है उसमें राम मंदिर से पानी निकालने का कोई रास्ता नहीं है। यह समस्या बहुत बड़ी है क्योंकि ऊपर से पानी चूने लगा है। आगे कहते है की साल 2025 में यानि 1 साल में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होना असम्भव है क्योँकि अभी मंदिर बनाने को लेकर बहुत कुछ होना बाकी है।


इसके बारे में आचार्य सतेन्द्र दास ने कहा-
"मंदिर निर्माण है उसमें जो प्रकोष बनेंगे जिसमें अन्य मूर्तियों की स्थापना होगी, उनका भी बनना है उसके लिए भी कर दिए हैं। तो मैं ऐसा करता हूं कि जैसा कहा है कि मंदिर का निर्माण और मूर्तियों के जो प्रकोष बन रहे हैं उनका भी स्थापना 2025 तक हो जाएगा। यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि 2024 के बाद 25 है। एक वर्ष में पूरा होना ऐसा सम्भव नहीं है। लेकिन कह रहे हैं तो ऐसा मान रहा हूँ कि 2025 में यहाँ का जो मंदिर का निर्माण बाकी है, वो हो जाएगा।" 

ये भी पढ़ें: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भाई के विवादों पर पहली बार दिया ऐसा बयान

1 साल बाद ही 2025 में मंदिर निर्माण कार्य पूरा हो जाने को आचार्य सतेंद्र दास असंभव बता रहे हैं। लेकिन साथ में ये भी जोड़ते हैं कि अगर राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नरेंद्र मिश्रा ऐसा बोल रहे हैं तो मान लेते हैं इसलिए शुभ कामनाएं दी है। इस मांग के साथ की टपकती हुई छत का 1 से 2 दिनों में हल निकाले।

Post a Comment

Previous Post Next Post