अगले 48 घंटे में UP के कुछ जिलों में आंधी-तूफान भरी बारिश! IMD Alert

Utter Pradesh Weather Update: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पूरा उत्तर प्रदेश हीट वेब और भीषण गर्मी के कहर से बाहर आ चुका है। पूरे यूपी में पिछले 24 घंटे के दौरान मानसून ने जमकर लोगों को पानी से भिगोया है। आलम यह है कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात से हो रही तेज बारिश का सिलसिला शनिवार सुबह तक जारी रहा। 


आज भी पूरे दिन बारिश होने का पूर्व अनुमान लखनऊ मौसम केंद्र ने जारी किया है। 

UP अगले 48 घंटे में जमकर होगी बारिश

Uttar Pradesh Pani Kab Barsega: लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक अगले 48 घंटे के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं पर तेज बिजली भी गिर सकती है। 


ऐसे में जरूरत है कि लोग खुद को बारिश से बचाने के लिए किसी भी जर्जर मकान या पेड़ का सहारा ना लें। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक पूरे यूपी में लगातार हो रही झमाझम बारिश की वजह से जो अधिकतम तापमान है वो आगरा से लेकर अलीगढ़ तक 32 डिग्री सेल्सियस पर लुढ़क गया है। 


जबकि पूरे प्रदेश की बात करें तो पूरे प्रदेश का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पर आ पहुंचा है, जो पिछले दिनों 45 से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। एक भारी गिरावट प्रदेश के तापमान में दर्ज की गई है। वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान कई जिलों में 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 


वहीं ज्यादातर जिलों में 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच है। एक बड़ी राहत मानसून ने लोगों को भीषण गर्मी से दी है और अगले 48 घंटे में झमाझम बारिश यूपी में होगी। यानी यह कह सकते हैं कि रविवार का दिन जो छुट्टी का होता है वो लोगों का बेहद सुहावना बीतेगा। 


क्योंकि पूरे उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post