UP Government School Teacher News: उत्तर प्रदेश में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर है कि अब चल और अचल संपत्ति का ब्योरा देने के बाद ही टीचर्स का प्रमोशन किया जाएगा यानी की शिक्षकों की जितनी भी चल और अचल संपत्ति है उसका ब्योरा देना होगा। सभी टीचर्स को 30 जून तक पोर्टल में ब्योरा देना होग, शिक्षकों को अपने सम्पत्ति का ब्योरा अपलोड करना होगा। जितनी भी चल या अचल संपत्ति है।
आपको बता दे 14 जून तक 18 हजार 600 टीचर्स ने ब्यौरा अपना सबमिट कर दिया है।
शिक्षकों को देना होगा चल और अचल संपत्ति का ब्योरा
ये बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से है जहाँ माध्यमिक शिक्षक को लेकर यह जानकारी सामने आ रही है। उनकी चल और अचल संपत्ति का ब्योरा उन्हें देना होगा और ये ब्योरा देने के बाद ही टीचर्स का प्रमोशन किया जाएगा।
यह आदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जारी किया है और चल वा असल सम्पत्ति जमा करने की डेड लाइन 30 जून तक निर्धारित की गई है, वो पोर्टल पर 30 जून तक भर सकते है। 14 जून तक की जानकारी सामने आ रही है कि 18 हजार 600 टीचर्स ने अपना ब्यौरा दिया है। ये जानकारी भी सामने आ रही है।
UP Teacher Promotion News: Big News is coming about secondary teachers in UP. teachers will be promoted only after giving details of their property. all teachers will have to give details in the portal by 30 June.
Tags:
Uttar Pradesh