Samajwadi Party 7 Rebel MLA, Akhilesh Yadav, Yogi Adityanath, UP Politics: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे से बहुत कुछ बदला है। कई दिग्गज राजनेताओं को हार का सामना करना पड़ा तो वहीं कुछ जीत ने भी सभी को चौंका दिया। लोकसभा चुनाव से 3 महीने बाद यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए 3 महीने पहले वोटिंग हुई। इस चुनाव में जमकर क्रास वोटिंग हुई, विधायकों ने पहले बदले, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा समाजवादी पार्टी के साथ विधायकों की रही।
लेकिन अब इन विधायकों के सियासी करियर पर बड़ा संकट खड़ा होगा गया है। कैसे आइये पढ़ते हैं.
सपा के 7 विधायकों के खिलाफ एक्शन की तैयारी
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव हुए थे। इस दौरान अखिलेश यादव के साथ विधायकों ने अचानक पाला बदल लिया था और अब इन विधायकों के सियासी करियर के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है।
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कितनी है सैलरी
राज्य सभा इलेक्शन के लिए वोटिंग में समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी थी। जिसकी वजह से बीजेपी को 1 ज्यादा सीट पर जीत मिली। उस वक्त बीजेपी ने इसे बड़ी सफलता के तौर पर देखा और लग रहा था कि बागी विधायकों को इसका रिटर्न गिफ्ट भी मिलेगा, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ हुआ नहीं। वहीं समाजवादी पार्टी ने भी इन सभी 7 विधायकों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी कर ली है।
समाजवादी पार्टी इन सभी विधायकों की शिकायत विधानसभा स्पीकर से कर सदस्यता रद्द करने की मांग करेगी। ऐसे में अपने फायदे के लिए पाला बदलकर बीजेपी में जाने वाले इन विधायकों को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है। जानकारी के अनुसार इन विधायकों की सीट पर बीजेपी का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा। वहीं अखिलेश यादव की नाराजगी अब तक दूर नहीं हुई है।
खास तौर पर मनोज पांडे को लेकर अखिलेश ज्यादा नाराज हैं, जिनकी वजह से ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया था। राज्यसभा चुनाव से पहले ही एसपी के विधायक सीएम योगी की तारीफ करने लगे थे, जिसके बाद इनके बीजेपी के पाले में जाने की संभावना बढ़ गई है।
किन विधायकों के करियर पर है संकट
अब उन विधायकों के बारे में जान लीजिए जिनके सियासी करियर पर संकट हो सकता है।
मनोज पाण्डेय
विधायक राकेश पाण्डेय
गौरीगंज के विधायक राकेश प्रताप सिंह
विधायक अभय सिंह
विनोद चतुर्वेदी
पूजा पाल
आशुतोष मौर्या