Prime Minister Kisan Samman Nidhi 17th Installment: प्रधानमंत्री किसान के 17वी किस्त 18 जून को करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में आने वाली है। PM किसान पोर्टल पर कुल 12 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के लिए रजिस्टर्ड हैं। इनमें कम से कम 3 करोड़ किसानों के खातों में 18 जून को 2000 रूपए की किश्त नहीं आएगी। करोड़ो किसानों के खेतों में धान की नर्सरी तैयार है या फिर होने को है। धान की रोपाई के लिए 12 करोड़ से ज्यादा किसानों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 18 जून को सौगात देने वाले हैं। लगातार तीसरी बार पदभार संभालने के बाद पहली बार 18 जून को पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे।
इस दौरान वे देश भर के 9 करोड़ 26 लाख लाभार्थी किसानों के लिए 20 हजार करोड़ रूपए से अधिक की पीएम किसान योजना की सत्र जारी करेंगे।
किन लोगों के खाते में नहीं आएगी PM किसान योजना की किस्त
किस कैटेगरी के लोग नहीं ले सकते हैं किसान सम्मान निधि का पैसा? अब हम आपको बताते है की ऐसे कौन से किसान या किसान परिवार है जिन्हें किस्त नहीं मिलेगी। जैसे पूर्व और वर्तमान मंत्री या राज्य मंत्री और लोक सभा, राज्य सभा, राज्य विधानसभाओं, राज्य विधान परिषदों के पूर्व या वर्तमान सदस्य, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान मेयर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
इनके अलावा केंद्र या राज्य सरकार के मंत्रालयों, कार्यालयों, विभागों और इसकी क्षेत्रीय इकाइयों, केंद्रीय या राज्य, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सरकार के अधीन, सम्बद्ध, कार्यालयों, स्वाथ्य संस्थाओं के सभी सेवारत या सेवा निवृत, अधिकारी और कर्मचारी या स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी, सभी सेवा निवृत, सेवा निवृत, पेंशन, भोगी, जिनकी मासिक पेंशन 10 हजार रूपए या उससे ज्यादा है, जिन्होंने पिछले असेसमेंट इयर में आयकर का भुगतान किया है, योजना के पात्र नहीं है।
इनके अलावा डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड, अकाउंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर लोग और प्रैक्टिस करके अपना पेशा चलाने वाले लोग भी योजना का लाभ नहीं उठा सकते। उधर, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को इस बात की जानकारी देते हुए कृषि क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की पिछले 2 कार्यकालों में कृषि हमेशा प्रधानमंत्री की प्राथमिकता रही है।उन्होंने किसानों के हित में कई अहम फैसले लिए। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी जी ने सबसे पहले पीएम किसान योजना की सत्रवीं किस्त जारी करने से सम्बंधित फाइल पर हस्ताक्षर किए। 2019 में शुरू की गई पीएम किसान एक डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर्ड पहल है। इसके तहत लाभार्थी किसानों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए 2000 रूपए 3 समान किस्तों में सालाना 6000 रुपए मिलते हैं। कृषि मंत्री शाह ने बताया की केंद्र ने इस योजना की शुरुआत से अब तक देश भर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को 3 करोड़ 4 लाख रूपए से अधिक वितरित किए हैं। कृषि मंत्री ने ग्रामीण विकास मंत्रालय के साथ मिलकर कृषि सखी योजना पर भी प्रकाश डाला।
इस योजना का उद्देश्य एस एच जी की 90 हजार महिलाओं को पैरा एक्सटेंशन कृषि श्रमिकों के रूप में प्रशिक्षित करना है।
आखिर क्यों नहीं आएगा किसान सम्मान निधि का 17वां किस्त (Kisan Samman Nidhi Money Has Not Arrived)
किसान सम्मान निधि का पैसा आखिर आपके खाते में क्यों नहीं आया? PM किसान पोर्टल पर कुल 12 करोड़ से अधिक किसान इस योजना के लिए रजिस्टर्ड हैं। इनमें कम से कम 3 करोड़ किसानों के खातों में 18 जून को 2000 रूपए की किश्त नहीं आएगी।
वे किसान जिन्होंने अब तक पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी KYC नहीं कराई है, उनके खाते में इस बार सत्रवी किस्त के पैसे नहीं आयेंगे। खासकर उन किसानों के जिन्होने योजना में अभी तक भू लेखों का सत्यापन नहीं कराया है और न ही KYC कराई है।
ये भी पढ़ें: घरेलू रसोई गैस सिलेंडर हुआ सस्ता