NDA की बैठक हुई खत्म, सभी दलों ने लिया अपना फैसला, 8 जून को शपथ

NDA Meeting Ended, Decision Came Out: लोकसभा चुनाव मेंं NDA की जीत के बाद अब एनडीए ने अपना नेता भी चुन लिया है। एन डी ए ने तीसरी बार पीएम मोदी को पीएम पद के लिए चुना है। लोकसभा चुनाव में बहुमत मिलने के 1 दिन बाद प्राइम मिनिस्टर आवास पर वरीष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई। बैठक में शामिल सभी NDA दलों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और दावा किया कि उनके नेतृत्व में NDA सरकार भारत के गरीब, महिला, युवा, किसान, शोषित, वंचित व पीड़ित नागरिक की सेवा के लिए संकल्पित है। 

NDA की बैठक प्रस्ताव में क्या पारित हुआ


शाम को हुई NDA दलों की बैठक में जो प्रस्ताव पारित हुआ है, उसमें कहा गया है कि भारत के 140,00,00,000 देशवासियों ने पिछले 10 वर्षों में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एन डी ए सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों से देश को हर क्षेत्र में विकसित होते हुए देखा है। बहुत लंबे अंतराल लगभग छह दशक के बाद भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सशक्त नेतृत्व को चुना है। हम सभी को गर्व है की 2024 का लोकसभा चुनाव NDA ने आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एकजुटता से लड़ा और जीता। हम सभी एनडीए के नेता आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुनते है। इसके साथ ही इस प्रस्ताव अन्य बातों को लिखा गया है। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से दिनांक 5 जून, 2024 को नई दिल्ली में पारित हुआ।

आपको जानकारी के लिए बता दे की नीतीश कुमार समेत एन डी ए के 21 नेताओं ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। 

NDA की बैठक में शामिल 15 पार्टी के 21 नेताओं की लिस्ट 


  • नरेंद्र मोदी, पीएम
  • जे.पी.नड्डा,भाजपा अध्यक्ष
  • राजनाथ सिंह, रक्षामंत्री
  • अमित शाह, गृहमंत्री
  • चंद्रबाबू नायडू, टीडीपी
  • श्नीतीश कुमार, जदयू
  • एकनाथ शिंदे, SHS
  • .एच.डी. कुमारस्वामी, JD(S)
  • चिराग पासवान, LGP (RV)
  • जीतन राम मांझी, HAM
  • पवन कल्याण, JSP
  • सुनील तटकरे, राकांपा
  • अनुप्रिया पटेल, AD(S)
  • जयन्त चौधरी, रालोद
  • प्रफुल्ल पटेल, NCP
  • प्रमोद बोरो, UPPAL
  • अतुल बोरा, AGP
  • इंद्रा हैंग सुब्बा, SKM
  • सुदेश महतो, AJSU
  • राजीव रंजन सिंह, जदयू
  • संजय झा, जदयू

Post a Comment

Previous Post Next Post