NDA की Meeting खत्म, 9 जून को होगा शपथ ग्रहण, कौन बनेगा प्रधानमंत्री

  • पीएम मोदी ने कहा "ना हम हारे थे और ना हारे हैं...!"
NDA Meeting Result, India's New Prime Minister Narendra Modi: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से चूक गई। हालांकि एनडीए के साथ मिलकर कुल 293 सीटें हासिल करके बहुमत के आंकड़े 272 को प्राप्त कर लिया। इसी के साथ ही नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और अब वो एक बार फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं। इससे पहले आज एनडीए की बैठक हुई, जिसमें सभी दलों के शीर्ष नेता, सीएम और सांसदों ने हिस्सा लिया।

NDA ने नरेंद्र मोदी के नाम पर लगाई मुहर

आज NDA ने पीएम मोदी के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है और कहा जा रहा है कि अब 9 जून को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू प्रधानमंत्री और मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी। इस मीटिंग में अमित शाह, जे पी नड्डा, नितीश कुमार और चंद्र बाबू नायडू समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित रहे।


NDA की बैठक में नरेन्द्र मोदी ने क्या कहा

इस बैठक में पीएम मोदी ने नव निर्वाचित सांसदों का स्वागत किया और पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम का जिक्र करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिलने पर सहयोगियों का भी धन्यवाद दिया।
पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए का ये कार्यकाल तेज फैसलों और विकास का है। अब देश का लक्ष्य पांचवी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का है। पीएम मोदी ने इस दौरान G20 का भी जिक्र किया और कहा कि हम चाहते तो एक ही जगह पर कार्यक्रम आयोजित करके फोटो खिंचवा लेते, लेकिन हमने अलग अलग राज्यों में 200 जगहों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। विदेशों में लोग अब भारत की विशालता और विविधता की चर्चा कर रहे हैं।


इसी के साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ना हम हारे थे और ना हारे हैं...!



Post a Comment

Previous Post Next Post